हमेशा की तरह 'बिग बॉस' के घर गहमागहमी चल रही होगी. लेकिन तभी इस माहौल में राहत बनकर आएंगी बॉलीवुड एक्ट्रेस लीजा हेडन.
शुक्रवार को रिलीज होने जा रही फिल्म 'द शौकीन्स' की लीड एक्ट्रेस लीजा हेडन इस फिल्म की प्रमोशन के लिए 'बिग बॉस' पहुंचेंगी.
लीजा घर के सदस्यों से बात करेंगी और उन्हें शौकीन स्टॉल से लग्जरी बजट की चीजें भी बेचेंगी.
जहां घर के सारे लोग लीजा के साथ एन्जॉय करते नजर आएंगे, वहीं पुनीत पिंजरे से ही सब कुछ देखते रहेंगे.
डियांड्रा गलती से लीजा को वाइल्ड कार्ड एंट्री समझ लेंगी और वह खुश होगी कि वे दोनों ही मॉडलिंग की दुनिया से हैं.
गुरुवार को 'बिग बॉस' के घर में कप्तानी के लिए भी मुकाबला शुरू होगा.
उपेन से कप्तानी के लिए दो नाम देने के लिए कहा जाएगा, तो वे डियांड्रा और प्रीतम का नाम लेंगे.
कप्तानी के लिए डियांड्रा और प्रीतम को अपने प्रचार अभियान को शुरू करना होगा और घर के सदस्यों को खुद को वोट देने के लिए तैयार करना होगा.
घर वाले लीजा के साथ खूब मस्ती करते नजर आएंगे .
लीजा और प्रीतम घर के कुछ सदस्यों की नकल उतारेंगे.
अली और सुशांत भी लग्जरी टास्क के दौरान गाना गाते नजर आएंगे. बिग बॉस घर के सदस्यों को लग्जरी बजट में 600 पॉइंट देंगे.
इसके अलावा सोनाली और डियांड्रा को उपेन के साथ फ्लर्ट करने का टास्क दिया जाएगा.