scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

शहीदों का सम्मान भी भूली नीतीश सरकार

शहीदों का सम्मान भी भूली नीतीश सरकार
  • 1/4
केंद्र ही नहीं, बिहार सरकार के मंत्रियों ने भी अपने प्रदेश के जवानों की शहादत को भुला दिया. जब जवानों के शव पटना पहुंचे तो वहां नीतीश सरकार का एक भी मंत्री मौजूद नहीं था. हालांकि जेडीयू से हाल में अलग हुई बीजेपी के कई नेता यहां जरूर पहुंचे.
शहीदों का सम्मान भी भूली नीतीश सरकार
  • 2/4
वायुसेना के विशेष विमान से विजय राय (बिहटा), शंभु शरण सिंह (भोजपुर), प्रेमनाथ सिंह (छपरा) और रघुनंदन (छपरा) के पार्थिव शरीर दिल्ली होते हुए पटना लाया गया.
शहीदों का सम्मान भी भूली नीतीश सरकार
  • 3/4
बुधवार रात दिल्ली एयरपोर्ट पर पूरे सम्मान के साथ शहीदों के शव उतारे गए, पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए मौके पर न तो रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी मौजूद थे और न ही केंद्र सरकार का कोई और मंत्री.
Advertisement
शहीदों का सम्मान भी भूली नीतीश सरकार
  • 4/4
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तानी सेना के हमले में शहीद हुए बिहार के पांचों जवानों के पार्थिव शरीर अपने-अपने घर पहुंचे. शहीदों के सम्मान में कसमें खाने वाला एक भी मंत्री जवानों को श्रद्धांजलि देने एयरपोर्ट नहीं पहुंचा.
Advertisement
Advertisement