चार साल पहले हिज्बुला के आतंकी हिमाद मुगनिया की कार धमाके में हत्या कर दी गई थी, जिसके बदल के रूप में इस कार धमाके को देखा जा रहा है.
सरकार ने कहा कि इस्राइली दूतावास की कार में हुए विस्फोट की घटना की आरंभिक जांच से पता चलता है कि कार में कोई पदार्थ लगाया गया था. गृह मंत्रालय में विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा) अजय चडढा ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘आरंभिक जांच से पता चलता है कि वाहन के पीछे कोई पदार्थ लगाया गया था.
हालांकि विस्फोट की सही वजह दिल्ली पुलिस की आगे की जांच से ही पता लग पाएगी.
चडढा ने बताया कि इस्राइली दूतावास के एक कर्मचारी सहित चार लोग इस घटना में घायल हो गये हैं.
चडढा ने बताया कि कार का चालक, जो भारतीय नागरिक है और दूतावास की एक महिला कर्मचारी घायल हुए हैं. एक अन्य कार में चल रहे दो अन्य लोग भी मामूली घायल हुए हैं.
उन्होंने बताया कि घटना दोपहर लगभग तीन बजकर 20 मिनट पर औरंगजेब रोड क्रासिंग के पास हुई.
कार में मिशन के निकट विस्फोट को संदिग्ध समन्वित आतंकी हमले के रूप में देखा जा रहा है क्योंकि जार्जिया की राजधानी तिबलिसी में भी इस्राइली दूतावास के एक वाहन में बम पाया गया, जिसे निष्क्रिय कर दिया गया.
शुरूआत जांच से पता चला है कि मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों ने इस्राइली दूतावास के वाहन का औरंगजेब रोड पर पीछा किया.
यह इलाका काफी उच्च सुरक्षा वाला है और प्रधानमंत्री के आवास से भी काफी करीब है. एक ट्राफिक सिग्नल पर कार के रूकने पर इन युवकों ने कार के पीछे कथित रूप से कुछ रख दिया.
कुछ ही मिनट बाद विस्फोट हो गया और ‘109 सीडी 35’ नंबर वाली टोयटा इनोवा धू धू कर जलने लगी.
प्रधानमंत्री के आवास सात रेसकोर्स रोड से मात्र 500 मीटर दूर यह घटना हुई.
इस बात के संकेत मिले हैं कि नयी दिल्ली में हुई यह घटना इस्राइली कर्मचारियों पर हमले का हिस्सा हो सकती है.
इस्राइल के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने यरूशलम में कहा कि तिबलिसी और नयी दिल्ली में घटनाएं हुई हैं, जिनमें इस्राइली दूतावास के कर्मचारियों को निशाना बनाया गया.
विदेशी राजनायिक का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
वहीं इनोवा ड्राइवर सहित इंडिका कार में सवार दोनों लोगों का इलाज राम मनोहर लोहिया अस्पताल में चल रहा है.
दुनिया में दो जगहों पर इजरायली दूतावासों पर हमले की खबर आ रही है.
इनमें जॉर्जिया के अलावा दिल्ली का दूतावास भी शामिल है.
जॉर्जिया के तिबलिसी में एक बम को डिफ्यूज किया गया है लेकिन दिल्ली में हमलावर धमाका को अंजाम देने में कामयाब रहे.
दिल्ली के अति सुरक्षित सफदरजंग रोड पर इजराइली दूतावास की कार में धमाका हुआ है.
घटना आज दोपहर बाद साढ़े तीन बजे की है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक सफदरजंग रोड पर बाइक पर सवार दो हमलावर दूतावास की इनोवा गाड़ी की खिड़की पर कुछ चिपकाकर फरार हो गए और इसके मिनटों बाद ही धमाका हो गया.
धमाके से इनोवा गाड़ी लहराती हुई पास की एक इंडिका और टैक्सी से टकरा गई.
इस हादसे में इजरायल दूतावास की मिस ताल के जख्मी होने की खबर है.
इजरायल रेडियो के मुताबिक ताल अपने बच्चों को छोड़कर आ रही थीं, जब गाड़ी में धमाका हुआ.
एंबेसी की गाड़ी के ड्राइवर मनोज को हल्की चोट आई है और उसे राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दिल्ली पुलिस ने गृहमंत्रालय को पूरे हालात से वाकिफ कराया है. दिल्ली पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंच गए हैं.
फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी मौके पर पहुंच गई है.
धमाका दिल्ली के अतिसंवेदनशील औरंगजेब रोड में हुआ है जिसके पास में ही प्रधानमंत्री आवास है.
ऐसा ही एक कार धमाका आज जॉर्जिया में भी हुआ है. बताया जा रहा है कि यह हमला हिज्बुला के एक नेता हिमाद मुगनिया जिसको चार साल पहले आज ही के दिन मारा गया था उसके बदले के रूप में ली गई है.
उल्लेखनीय है कि मुगनिया की भी मौत कार धमाके में ही हुई थी.
घटना इस कारण से भी बड़ी बन जाती है इजरायल पूरे विश्व में आतंकियों की हिट लिस्ट में होते हैं.
उल्लेखनीय है कि 26/11 के हमले के दौरान इजरायली नागरिकों के नरीमन हाउस को भी निशाना बनाया गया था.
धमाके के बाद इनोवा गाड़ी पास में खड़ी इंडिका कार से टकरा गई और इस हादसे में करीब चार लोग जख्मी भी हो गए.
धमाके के बाद मौके पर पहुंचे दिल्ली पुलिस के आला अफसर पहुंच चुके हैं.
खुफिया विभाग की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गई है.
इस मामले में जब दिल्ली पुलिस के अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कुछ भी स्पष्ट रूप से कहने से इंकार कर दिया.
दिल्ली में 7 आरसीआर स्थित प्रधानमंत्री आवास से कुछ ही दूर इस्राइली दूतावास की एक कार में ब्लास्ट हो गया.
इस्रायली सरकार ने कहा है कि इस हमले के जरिए इस्रायली दूतावास को निशाना बनाया गया है.
जॉर्जिया में भी इसी तरह का हमला हुआ है.
धमाके में घायल 42 साल की इस्रायली महिला ने हॉस्पिटल ले जाने की बजाय एंबेसी ले जाने के लिए कहा.
शुरुआती जांच में यह खुलासा हुआ है कि एक बाइकसवार कार का पीछा कर रहा था और उसने कार में कुछ फेंका था. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.