scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

'लव शव ते...' में कुणाल-हुमा की अनोखी रेसिपी | GEN NXT

'लव शव ते...' में कुणाल-हुमा की अनोखी रेसिपी  | GEN NXT
  • 1/31
देव डी, आमिर, उड़ान के बाद अनुराग कश्यप कॉमेडी फिल्म 'लव शव ते चिकन खुराना' लेकर आ रहे हैं.
'लव शव ते...' में कुणाल-हुमा की अनोखी रेसिपी  | GEN NXT
  • 2/31
कॉमेडी फिल्म ‘लव शव ते चिकन खुराना में’ में कुणाल कपूर और हुमा कुरैशी लीड रोल में हैं.
'लव शव ते...' में कुणाल-हुमा की अनोखी रेसिपी  | GEN NXT
  • 3/31
जैसा कि नाम से ही साफ है फिल्म पंजाबी फ्लेवर लिए हुए है. ये फिल्म एक पंजाबी संयुक्त परिवार और एक खास रेसिपी चिकन खुराना के आसपास घूमती है.
Advertisement
'लव शव ते...' में कुणाल-हुमा की अनोखी रेसिपी  | GEN NXT
  • 4/31
‘लव शव ते चिकन खुराना’ एक पंजाबी परिवार की कहानी है. खुराना परिवार एक ढाबा चलाता है और अपने बनाए खाने, विशेष कर ‘चिकन खुराना’ व्यंजन को लेकर गर्व महसूस करता है.
'लव शव ते...' में कुणाल-हुमा की अनोखी रेसिपी  | GEN NXT
  • 5/31
फिल्म में हुमा कुरैशी मुख्य भूमिका में है.
'लव शव ते...' में कुणाल-हुमा की अनोखी रेसिपी  | GEN NXT
  • 6/31
परिवार के मुखिया जिसका किरदार विनोद नागपाल ने निभाया है. वह अपनी याद्दाश्त गंवा देते हैं और वह ‘चिकन खुराना’ बनाने की विधि भी भूल जाते हैं.
'लव शव ते...' में कुणाल-हुमा की अनोखी रेसिपी  | GEN NXT
  • 7/31
डॉली आहलूवालिया फिर पर्दे पर लौट रही हैं. वे 'विकी डोनर' में आयुष्मान खुराना की मां बनी थीं.
'लव शव ते...' में कुणाल-हुमा की अनोखी रेसिपी  | GEN NXT
  • 8/31
इसके बाद उनका परिवार व्यंजन विधि की कॉपी तलाशने की बहुत कोशिश करता है और इसे बनाने में भी कई तरह का प्रयोग करता है ताकि व्यजंन का वही स्वाद हो.
'लव शव ते...' में कुणाल-हुमा की अनोखी रेसिपी  | GEN NXT
  • 9/31
फिल्म का निर्देशन समीर शर्मा ने किया है. अनुराग कश्यप और यूटीवी मोशन पिक्चर्स फिल्म के निर्माता हैं.
Advertisement
'लव शव ते...' में कुणाल-हुमा की अनोखी रेसिपी  | GEN NXT
  • 10/31
फिल्म में ह्यूमर, ड्रामा, इमोशन और कन्फ्यूजन का तड़का लगा हुआ है.
'लव शव ते...' में कुणाल-हुमा की अनोखी रेसिपी  | GEN NXT
  • 11/31
फिल्म का म्यूजिक अमित त्रिवेदी ने दिया है. वे इससे पहले देव डी, इश्कजादे और अइया में काम कर चुके हैं.
'लव शव ते...' में कुणाल-हुमा की अनोखी रेसिपी  | GEN NXT
  • 12/31
कुणाल कपूर इस फिल्म में बहुत दिनों बाद क्लीन शेव लुक में नजर आएंगे.
'लव शव ते...' में कुणाल-हुमा की अनोखी रेसिपी  | GEN NXT
  • 13/31
राजेश शर्मा, विपिन शर्मा और विनोद नागपाल भी मुख्य भूमिका में हैं.
'लव शव ते...' में कुणाल-हुमा की अनोखी रेसिपी  | GEN NXT
  • 14/31
कुणाल कपूर अभी तक अधिकतर फिल्मों में सपोर्टिंग रोल में ही दिखे हैं लेकिन इस फिल्म में उनके परफॉर्मेस उससे कहीं आगे दिखेगा.
'लव शव ते...' में कुणाल-हुमा की अनोखी रेसिपी  | GEN NXT
  • 15/31
कुणाल कपूर इससे पहले आखिरी बार 2011 में शाहरुख खान की 'डॉन-2' में नजर आए थे.
Advertisement
'लव शव ते...' में कुणाल-हुमा की अनोखी रेसिपी  | GEN NXT
  • 16/31
फिल्म 'लव शव ते चिकन खुराना' 2 नवंबर 2012 को रिलीज होगी.
'लव शव ते...' में कुणाल-हुमा की अनोखी रेसिपी  | GEN NXT
  • 17/31
गैंग्स ऑफ वासेपुर फेम की हुमा कुरैशी इस फिल्म में अहम भूमिका निभा रही हैं.
'लव शव ते...' में कुणाल-हुमा की अनोखी रेसिपी  | GEN NXT
  • 18/31
फिल्म का पहला ट्रेलर जारी हो चुका है और ये काफी प्रभावी लगता है.
'लव शव ते...' में कुणाल-हुमा की अनोखी रेसिपी  | GEN NXT
  • 19/31
'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के बाद अब अनुराग कश्यप की उम्मीदें 'लव शव ते चिकन खुराना' पर टिकी हैं. 
'लव शव ते...' में कुणाल-हुमा की अनोखी रेसिपी  | GEN NXT
  • 20/31
'लव शव ते चिकन खुराना' अपने टाइटल और ट्रेलर की वजह से पहले ही दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच चुकी है.
'लव शव ते...' में कुणाल-हुमा की अनोखी रेसिपी  | GEN NXT
  • 21/31
फिल्म के बारे में कहा जा रहा है कि यह मलयालम फिल्म ‘साल्ट एन्ड पैपर’ से प्रेरित है.
Advertisement
'लव शव ते...' में कुणाल-हुमा की अनोखी रेसिपी  | GEN NXT
  • 22/31
फिल्म की कहानी समीर शर्मा और सुमित बठेजा ने लिखी है.
'लव शव ते...' में कुणाल-हुमा की अनोखी रेसिपी  | GEN NXT
  • 23/31
अब दर्शकों को कुणाल कपूर और हुमार कुरैशी की इस फिल्म की रेसिपी पंसद आती है यह दो नवंबर के बाद ही पता चलेगा.
'लव शव ते...' में कुणाल-हुमा की अनोखी रेसिपी  | GEN NXT
  • 24/31
इस फिल्म से पहले कुणाल कपूर ने 'डॉन-2' में 'समीर अली' नाम के एक कम्प्यूटर हैकर का किरदार निभाया है.
'लव शव ते...' में कुणाल-हुमा की अनोखी रेसिपी  | GEN NXT
  • 25/31
'लव शव ते चिकन खुराना' एक हल्की-फुल्की कॉमेडी फिल्म है. कुणाल के लिए यह फिल्म 'एम्बीशियस' प्रोजेक्ट की तरह है.
'लव शव ते...' में कुणाल-हुमा की अनोखी रेसिपी  | GEN NXT
  • 26/31
इस रोल के लिए कुणाल कपूर ने जिम ज्वॉइन किया है क्योंकि उन्हें हैवी बॉडी वाला दिखना है.
'लव शव ते...' में कुणाल-हुमा की अनोखी रेसिपी  | GEN NXT
  • 27/31
इससे पहले कुणाल 'रंग दे बसंती', 'लागा चुनरी में दाग', 'आजा नच ले' और 'डॉन-2' जैसी बड़े बैनर की फिल्मों में अपने अभिनय से अलग पहचान बना चुके हैं.
Advertisement
'लव शव ते...' में कुणाल-हुमा की अनोखी रेसिपी  | GEN NXT
  • 28/31
कुणाल कपूर अभी तक अधिकतर फिल्मों में सपोर्टिंग रोल में ही दिखे हैं लेकिन इस फिल्म में उनके परफॉर्मेस उससे कहीं आगे दिखेगा.
'लव शव ते...' में कुणाल-हुमा की अनोखी रेसिपी  | GEN NXT
  • 29/31
डॉली आहलूवालिया फिर पर्दे पर लौट रही हैं. वे 'विकी डोनर' में आयुष्मान खुराना की मां बनी थीं.
'लव शव ते...' में कुणाल-हुमा की अनोखी रेसिपी  | GEN NXT
  • 30/31
‘लव शव ते चिकन खुराना’ एक पंजाबी परिवार की कहानी है. खुराना परिवार एक ढाबा चलाता है और अपने बनाए खाने, विशेष कर ‘चिकन खुराना’ व्यंजन को लेकर गर्व महसूस करता है.
'लव शव ते...' में कुणाल-हुमा की अनोखी रेसिपी  | GEN NXT
  • 31/31
ये फिल्म एक पंजाबी संयुक्त परिवार और एक खास रेसिपी चिकन खुराना के आसपास घूमती है.
Advertisement
Advertisement