अगर शान के साथ दक्षिण भारत के ऐतिहासिक जगहों, वाइल्ड लाइफ और खूबसूरत बीच की सैर पर निकलना
है तो 'द गोल्डन चैरियट' का टिकट कटाइए और निकल जाइए एक रंगीन सफर पर.
वर्ल्ड हेरिटेज साइट की फेहरिस्त में शूमार हम्पी में मौजूद विठ्ठल मंदिर के आर्किटेक्चर पर गोल्डन चैरियट ट्रेन
का नाम रखा गया है.
ये लग्जरी टूरिस्ट ट्रेन कर्नाटक, गोवा, केरल, तमिलनाडु और पुदुचेरी के दार्शनिक स्थलों की सैर कराता है. इस
टूरिस्ट ट्रेन में 'प्राइड ऑफ साउथ' और 'स्प्लेंडर ऑफ साउथ' नाम से दो ट्रैवेल पैकेज मिलते हैं.
ट्रेन के कोच के नाम दक्षिण भारत के राजघरानों के नाम पर रखा गया है. जैसे कदंब, होयसाल, राष्ट्रकुट, गंगा,
चालुक्य, आदिल शाही, सात्वना, विजयनगर.
कर्नाटक स्टेट टूरिज्म डेवलप्मेंट कॉर्पोरेशन और द मैपल ग्रुप मिलकर इस ट्रेन के प्रबंधन को देखते हैं.
सुनहरे और बैंगनी रंग की थीम पर इस ट्रेन के सभी 19 डब्बों को सजाया गया है. इस ट्रेन में स्पा, बार, लाउंज
और कॉन्फ्रेंस हॉल की भी सुविधा है.
इस ट्रेन की शुरुआत 10 मार्च 2008 में हुई थी.