वहीं, ब्यूना विस्टा रिजॉर्ट में प्राइवेट पूल के साथ गार्डेन विला का किराया 16 हजार 199 रुपये, प्राइवेट पूल के साथ हेरिटेज विला का किराया 17 हजार 999 रुपये, प्राइवेट पूल के साथ रॉयल विला का किराया 22 हजार 499 रुपये, प्राइवेट पूल के साथ रॉयल एक्सक्लूसिव विला का किराया 90 हजार रुपये है. ये किराया प्रति रात के हिसाब से है. इतना ही नहीं, इसमें टैक्स अलग से जोड़ा जाएगा.