scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

आजतक के कैमरों में कैद महाकुंभ मेले की झलकियां

आजतक के कैमरों में कैद महाकुंभ मेले की झलकियां
  • 1/54

इलाहाबाद में आस्था के महाकुंभ की शुरुआत हो गई है. मकर संक्रांति के खास मौके पर शुरू हुए इस महाआयोजन के पहले दिन संगम तट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. 54 दिनों तक चलने वाले इस महामेले के पहले दिन ही शाही स्नान का खासा उत्साह है.

आजतक के कैमरों में कैद महाकुंभ मेले की झलकियां
  • 2/54

हर-हर गंगे, हर-हर महादेव जैसे जयकारों के बीच लोग कर रहे हैं शाही स्नान, साधु-संत से लेकर आम लोग तक लगा रहे हैं आस्था की डुबकी, इलाहाबाद में महाकुंभ में भक्ति के सागर में नहाए लोग.

आजतक के कैमरों में कैद महाकुंभ मेले की झलकियां
  • 3/54

सुबह चार बजे से ही संगम के तट पर शुरू हो गया स्नान का सिलसिला, आम लोगों ने सूर्योदय से पहले ही संगम पर पहुंचकर लगा ली आस्था की महाडुबकी, दिन चढ़ने के साथ-साथ बढ़ती जा रही है भीड़.

Advertisement
आजतक के कैमरों में कैद महाकुंभ मेले की झलकियां
  • 4/54

पूरे लाव-लश्कर के साथ नाचते-गाते साधु-संतों की मंडली संगम तट तक पहुंची, प्रयागनगरी में भक्ति, शक्ति और आस्था का ये अनूठा संगम है, उत्साह से भरे साधुओं का जोश देखने लायक है.

आजतक के कैमरों में कैद महाकुंभ मेले की झलकियां
  • 5/54
ढोल-नगाड़ों के साथ साधु-संतों की टोली पहुंच रही है संगम तट पर, अलग-अलग अखाड़े, अलग-अलग अंदाज में पहुंच रहे हैं.
आजतक के कैमरों में कैद महाकुंभ मेले की झलकियां
  • 6/54
आस्था के मेले में साधुओं ने दिखाया अपना अनोखा रंग, हाथों में तलवार और त्रिशूल लेकर संगम की तरफ किया कूच, हर अखाड़े को शाही स्नान के लिए मिला 40 मिनट का वक्त.
आजतक के कैमरों में कैद महाकुंभ मेले की झलकियां
  • 7/54
सुबह करीब 6 बजे निरंजनी अखाड़े ने निकाली अपनी शाही सवारी, नाचते-झूमते साधु आए संगम पर, रास्तों पर भक्तों ने किया जोरदार स्वागत.
आजतक के कैमरों में कैद महाकुंभ मेले की झलकियां
  • 8/54

सबसे पहले महानिर्वाणी अखाड़े ने किया शाही स्नान, संगम तट पर ये अखाड़ा पुहंचा तो बस हर ओर नागा साधुओं की भीड़ ही नजर आ रही थी, महानिर्वाणी अखाड़े के साथ अटल अखाड़ा भी था.

आजतक के कैमरों में कैद महाकुंभ मेले की झलकियां
  • 9/54
महानिर्वाणी अखाड़े का जूलुस भी देखने लायक था, अखाड़े के महामंडलेश्वर रथ पर सवार थे, जुलूस के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे, साथ में भारी तादाद में श्रद्धालु भी निकले थे.
Advertisement
आजतक के कैमरों में कैद महाकुंभ मेले की झलकियां
  • 10/54
महानिर्वाणी अखाड़े के बाद निकली निरंजनी अखाड़े की शाही सवारी, इस अखाड़े के साथ ही आनन्द अखाड़े के साधु सन्त भी थे. संगम पर साधुओं का मेला लगा रहा.
आजतक के कैमरों में कैद महाकुंभ मेले की झलकियां
  • 11/54
आजतक के कैमरों में कैद महाकुंभ मेले की झलकियां
  • 12/54
संगम के तट पर साधुओं ने की ट्रैक्टर की सवारी, शाही स्नान के लिए पहुंचने के लिए अपनाए गए अलग-अलग तरीके.
आजतक के कैमरों में कैद महाकुंभ मेले की झलकियां
  • 13/54
ये है अखाड़ों की शाही सवारी का सबसे अद्भुत नजारा.
आजतक के कैमरों में कैद महाकुंभ मेले की झलकियां
  • 14/54

पीछे-पीछे चलती शाही सवारी में साधुओं के साथ चलते गजराज.

आजतक के कैमरों में कैद महाकुंभ मेले की झलकियां
  • 15/54
आगे-आगे घोड़े पर बजती डुगडुगी.
Advertisement
आजतक के कैमरों में कैद महाकुंभ मेले की झलकियां
  • 16/54
सुबह मुहूर्त के लिए पहले से ही तैयार थे साधु-संत.
आजतक के कैमरों में कैद महाकुंभ मेले की झलकियां
  • 17/54
संगम में डूबकी लगाने से पहले रात भर साधु संन्यासियों ने पूजा पाठ और हवन किया.
आजतक के कैमरों में कैद महाकुंभ मेले की झलकियां
  • 18/54
संगम पर साधुओं ने शंखनाद कर शाही स्नान का किया आगाज, शंख की आवाज सुनकर श्रद्धालुओं में जोश का संचार.
आजतक के कैमरों में कैद महाकुंभ मेले की झलकियां
  • 19/54
पवित्र डूबकी के लिए लोग इतने बेताब थे कि सूरज उगने का भी इंतजार नहीं किया. ठंड को मात देते हुए लोगों ने पवित्र डुबकी लगाई.
आजतक के कैमरों में कैद महाकुंभ मेले की झलकियां
  • 20/54
महाकुंभ के महास्नान के लिए महिलाएं भी खासी उत्साहित हैं. भारी तादाद में वो भी पहुंची हैं संगम तट पर.
आजतक के कैमरों में कैद महाकुंभ मेले की झलकियां
  • 21/54
पवित्र स्नान के लिए संगम पर पहुंचीं महिलाओं में भी भक्ति सिर चढ़-कर बोल रही हैं. महिलाएं इस कदर आनंद में हैं कि नाच-गाकर स्नान के लिए पहुंच रही हैं.
Advertisement
आजतक के कैमरों में कैद महाकुंभ मेले की झलकियां
  • 22/54
शाही स्नान के लिए महिला साधु संतों की भी बड़ी तादाद पहुंची है संगम के घाटों पर, कोई रथ पर बैठकर आई हैं, तो कोई पैदल ही पहुंची हैं स्नान के लिए.
आजतक के कैमरों में कैद महाकुंभ मेले की झलकियां
  • 23/54
संगम पर स्नान के लिए लोगों की लंबी-लंबी कतारें हैं. लोग एक-दूसरे के पीछे खुद ही लंबी-लंबी कतारों में आ रहे हैं. ये कतारें ऐसी हैं जो खत्म ही नहीं हो रही हैं मानो भक्ति का रेला है.
आजतक के कैमरों में कैद महाकुंभ मेले की झलकियां
  • 24/54

उदासीन अखाड़े की शाही सवारी यानि पेशवाई बड़े ही शान के साथ कुंभ क्षेत्र में प्रवेश हुई. 12 सालों के इंतजार के बाद ये घड़ी आई तो इसमें किसी तरह की कोई कमी ना रह जाये. हाथी, घोड़े, ऊंट से सजी ये सवारी में सबसे आगे थी भगवान राम का रथ और उसके पीछे अखाड़े के आचार्य.

आजतक के कैमरों में कैद महाकुंभ मेले की झलकियां
  • 25/54
अटल अखाड़ा भी पूरे शानो शौकत के साथ कुंभ नगरी में प्रवेश किया. उनका जूलुस देखने लायक था. इनकी पेशवाई की भव्यता भी देखने लायक थी.
आजतक के कैमरों में कैद महाकुंभ मेले की झलकियां
  • 26/54

वैष्णव अखाड़े की पेशवाई में दिखा साधु संतों का पराक्रम. हथियारों से लैस और उससे तरह तरह के करतब करते साधु. ये खेल था पराक्रम का. इस खेल में संदेश छिपा था कि केवल वैराग नहीं बल्कि पराक्रम में भी किसी से पीछे नहीं हैं भारतीय संत.

आजतक के कैमरों में कैद महाकुंभ मेले की झलकियां
  • 27/54
इस बार संगम पर साधु संतों ने लगाई है संगम पर इको-फ्रेंडली टेंट, साधुओं का मानना है कि ऐसा इसलिए किया गया है ताकि गंगा और यमुना को प्रदूषित होने से बचाया जा सके.
Advertisement
आजतक के कैमरों में कैद महाकुंभ मेले की झलकियां
  • 28/54

सुबह 4 बजे से ही स्नान शुरू हो गया, फिर भी स्नान करने वालों की भीड़ कम नहीं हुई. सैकड़ों लोग संगम में डुबकी लगाते तो हजारों घाट पर अपनी बारी का इंतजार करते. पहले दिन करीब सवा करोड़ लोग कर रहे हैं शाही स्नान.

आजतक के कैमरों में कैद महाकुंभ मेले की झलकियां
  • 29/54
इन्होंने चार किलो की सोने की चेन पहन रखी है. उसे न तो चोर उचक्कों का खौफ है, ना ही झपटमारों का.
आजतक के कैमरों में कैद महाकुंभ मेले की झलकियां
  • 30/54
ये है इस साल के महाकुंभ का गोल्ड मैन. प्रयाग के महाकुंभ में शाही स्नान के लिए जब ये पहुंचे तो लोगों के आकर्षण का खास केंद्र बन गए.
आजतक के कैमरों में कैद महाकुंभ मेले की झलकियां
  • 31/54

महाकुंभ के स्नान के लिए एक शख्सियत ऐसी भी पहुंची जो ऊपर से नीचे तक सोने से लदी थी.

आजतक के कैमरों में कैद महाकुंभ मेले की झलकियां
  • 32/54
पायलट बाबा की टोली में देशी श्रद्धालुओं के साथ-साथ विदेशों से आए भक्त भी शामिल थे.
आजतक के कैमरों में कैद महाकुंभ मेले की झलकियां
  • 33/54
अपने समर्थकों के साथ पायलट बाबा ने भी किया शाही स्नान.
Advertisement
आजतक के कैमरों में कैद महाकुंभ मेले की झलकियां
  • 34/54

महाकुंभ में साधुओं का एक ऐसा संप्रदाय भी पहुंचा है, जो जंगम के नाम से मशहूर है. ऐसी मान्यता है कि भगवान शिव ने इन्हें अपनी जांघ से बनाया था. ये साधु सांसारिक जीवन बिताते हैं और कुंभ मेले में रीति रिवाजों के पालन में दूसरे साधुओं की मदद के लिए आते हैं. इनकी वेशभूषा भी अलग होती है. मेले में ये शिव के भजन गाते रहते हैं.

आजतक के कैमरों में कैद महाकुंभ मेले की झलकियां
  • 35/54
उदासीन अखाड़े में कृष्ण लीला देखने के लिए उमड़ पड़ी श्रद्धालुओं की भीड़.
आजतक के कैमरों में कैद महाकुंभ मेले की झलकियां
  • 36/54
ठंड पर भारी पड़ गया आस्था का उफान.
आजतक के कैमरों में कैद महाकुंभ मेले की झलकियां
  • 37/54
संगम में डुबकी से पहले श्रीकृष्ण लीला के दर्शन.
आजतक के कैमरों में कैद महाकुंभ मेले की झलकियां
  • 38/54

महाकुंभ में पहुंचे कुछ साधु अपने हठयोग से लोगों को हैरान कर रहे हैं. बाबा भोला गिरि पिछले 37 सालों से अपना एक हाथ ऊपर किए हुए हैं. इस दौरान उन्होंने इस हाथ की अंगुलियों के नाखून भी नहीं काटे हैं. उनके शिष्य का हठयोग भी अनोखा है. स्वामी कृष्णा पिछले 5 सालों से खड़े हैं. खडे खड़े ही वो झूले पर सो जाते हैं.

आजतक के कैमरों में कैद महाकुंभ मेले की झलकियां
  • 39/54
अब देखिए कैसे भगवान शिव बनकर ये बच्चा दे रहा है आशीर्वाद.
Advertisement
आजतक के कैमरों में कैद महाकुंभ मेले की झलकियां
  • 40/54

साधु संन्यासी इलाहाबाद महाकुंभ के मुख्य आकर्षण बने हुए हैं. साधुओं की अलग-अलग वेशभूषा भी लोगों को अपनी ओर खींच रही है. मेले में साधुओं सा स्वांग रचा कर घूमते बच्चे भी मिल जाएंगे.

आजतक के कैमरों में कैद महाकुंभ मेले की झलकियां
  • 41/54

आस्था के रंग में लबालब डूबा हुआ है तीर्थ राज प्रयाग. इलाहाबाद में सिर्फ तीन नदियों या कई संस्कृतियों का संगम ही नहीं दिख रहा बल्कि आस्था और आधुनिकता का भी अनोखा संगम देखने को मिल रहा है. साधु संन्यासियों के हाथों में मोबाइल-टैबलेट इसके सबूत हैं.

आजतक के कैमरों में कैद महाकुंभ मेले की झलकियां
  • 42/54
संगम में अगले 54 दिनों तक ऐसी ही रौनक बनी रहेगी. उम्मीद की जा रही है कि इस साल के महाकुंभ में पिछले सारे रिकॉर्ड टूट जाएंगे. कुल 10 करोड़ लोगों के आने की उम्मीद है.
आजतक के कैमरों में कैद महाकुंभ मेले की झलकियां
  • 43/54

महाकुंभ में जुटे साधु संन्यासी पर्यावरण और गंगा की सेहत के लेकर भी चिंतित नजर आए. उन्होंने लगातार ये संदेश देने की कोशिश की है कि भले ही लोगों का स्नान करना जरूरी है. लेकिन इसके लिए गंगा और यमुना को किसी भी कीमत पर प्रदूषित नहीं किया जा सकता.

आजतक के कैमरों में कैद महाकुंभ मेले की झलकियां
  • 44/54

महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाते लोगों को भी आम और खास में बांटा गया है. एक तस्वीरें बताती हैं कि इलाहाबाद में खास लोगों के लिए खास घाट तैयार किए गए हैं जबकि हजारों लोग घेरे के बाहर इंतजार कर रहे हैं.

आजतक के कैमरों में कैद महाकुंभ मेले की झलकियां
  • 45/54
पूरे इंतजाम की सुरक्षा में कुल 50 हजार सुरक्षाकर्मी लगाए गए हैं. यूपी पुलिस के अलावा सीआरपीएफ और सीआईएसएफ की 37 कंपनियां भी सुरक्षा के लिए तैनात की गई हैं.
Advertisement
आजतक के कैमरों में कैद महाकुंभ मेले की झलकियां
  • 46/54

महाकुंभ के महाआयोजन के लिए सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं.

आजतक के कैमरों में कैद महाकुंभ मेले की झलकियां
  • 47/54

महाकुंभ की सुरक्षा के लिए पूरे इलाहाबाद को ही छावनी में तब्दील कर दिया गया है. जिले में घुसने के लिए 8 पुलिस चेक पोस्ट बनाए गए हैं. शहर के अंदर 24 चेक पोस्ट लगे हैं. इतना ही नहीं, शहर भर में 50 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.

आजतक के कैमरों में कैद महाकुंभ मेले की झलकियां
  • 48/54
महाकुंभ में स्नान के लिए दाती महाराज भी आए हुए हैं. उनका कहना है कि कुंभ में स्नान का खास महत्व है और प्रयाग के इस महाकुंभ का तो अलग ही आनंद है.
आजतक के कैमरों में कैद महाकुंभ मेले की झलकियां
  • 49/54
अवधेशानंद गिरि भी कुंभ में पूरे शान के साथ पहुंचे. उनकी शाही सवारी और भक्तों का लंबा जत्था लोगों के खास आकर्षण का केंद्र बना.
आजतक के कैमरों में कैद महाकुंभ मेले की झलकियां
  • 50/54
रोशनी से सराबोर हुआ संगम तट. महाकुंभ के मौके पर इलाहाबाद में सजावट के खास इंतजाम, रोशनी की छटा में नहाया शहर.
आजतक के कैमरों में कैद महाकुंभ मेले की झलकियां
  • 51/54

10 किलोमीटर लंबे क्षेत्र में फैले घाटों पर हजारों बत्तियां लगाई गई हैं. रात को जब ये बत्तियां जलती हैं तो नदी और घाट रोशनी में नहा उठा सकते हैं. खूबसूरती की ये छटा देखते ही बनती

है.

Advertisement
आजतक के कैमरों में कैद महाकुंभ मेले की झलकियां
  • 52/54
महाकुंभ के पहले दिन से ही विदेशी सैलानी भी पहुंचने लगे हैं संगम पर, अलग-अलग देशों से पहुंच रहे हैं विदेशी श्रद्धालु.
आजतक के कैमरों में कैद महाकुंभ मेले की झलकियां
  • 53/54
भले ही वो हिंदी बोल ना पाते हों या समझ पाते हों, पर भक्ति का रंग उनपर भी उतना ही चढ़ा है.
आजतक के कैमरों में कैद महाकुंभ मेले की झलकियां
  • 54/54
साधु संत के अखाड़ों के साथ कई विदेशी भक्त भी दिख रहे हैं.
Advertisement
Advertisement