बराक ओबामा दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति चुने गए. रिपब्लिकन उम्मीदवार मिट रोमनी को हराकर लगातार दूसरी बार जीत दर्ज करने के बाद बराक ओबामा ने शिकागो में सभी का शुक्रिया...अदा किया.
सैंडी तूफान के कारण हजारों उड़ानें रद्द कर दी गईं, तूफान के चलते विद्युत आपूर्ति ठप होने से 30 लाख से ज्यादा लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हो गए .न्यूयार्क में मैनहट्टन के बैटरी पार्क में 12.75 फुट तक पानी भर गया था. इसके साथ ही 1960 में आए तूफान डोना के समय बना रिकार्ड टूट गया है.
चंद्रमा पर कदम रखने वाले पहले व्यक्ति अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री नील आर्मस्ट्रांग को यूएसएस फिलीपीन सी द्वारा अटलांटिक महासागर में दफनाया गया. आर्मस्ट्रांग का 25 अगस्त को 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया था. चंद्रमा, अमेरिकी अंतरिक्ष, नील आर्मस्ट्रांग, अटलांटिक
समाजवादी फ्रैंकोइस होलांदे दक्षिणपंथी निकोलस सारकोजी को करारी शिकस्त देते हुए और यूरोपीय राजनीति में हलचल पैदा करते हुए दो दशक के दौरान फ्रांस के पहले समाजवादी राष्ट्रपति निर्वाचित हुए.
मिस चीन वेन शिया यू को मिस वर्ल्ड (विश्व सुन्दरी) 2012 का ताज पहनाया गया. वेल्स की सोफी मोल्डस प्रथम उपविजेता रहीं जबकि आस्ट्रेलिया की जेसिका कहावेती दूसरी उपविजेता रहीं.
चार महीने तक अंतरिक्ष में गुज़ारने के बाद सुनीता विलियम्स धरती पर सही सलामत लौट आईं हैं.नासा के स्पेस मिशन एक्सपेडिशन 33 की कमांडर सुनीता अपने दो साथियों के साथ 15 जुलाई को अंतरिक्ष में गई थीं. सुनीता की टीम ने अंतरिक्ष में 127 दिन बिताए.
साल 2012 में पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली ज़रदारी के इकलौते बेटे बिलावल अली भुट्टो और पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार के मोहब्बत की खूब चर्चा हुई.
मंगल ग्रह पर जीवन की खोज करने के लिए भेजा गया अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का अब तक का सबसे हाई टेक रोवर 'क्यूरियोसिटी' 6 अगस्त 2012 की सुबह मंगल ग्रह की सतह पर सुरक्षित उतर गया. मंगल की सतह पर उतरे क्यूरोसिटी रोवर ने अत्यधिक जिज्ञासा जगा देने वाले कुछ ऐसे सबूत पेश किए हैं जो इस लाल ग्रह पर रहे जीवन की ओर इशारा करते हैं.
फलस्तीनी नेता यासिर अराफात के अवशेषों को कब्र से निकाला गया है ताकि इन आरोपों की जांच हो सके कि उनकी हत्या की गई थी.1968 में फलस्तीनी मुक्ति संगठन यानी पीएलओ के प्रमुख के पद से संघर्ष की शुरुआत करने वाले यासिर अराफात अपनी मृत्यु तक फलस्तीनी अधिकारों के लिए लड़ते रहे.
ब्रिटेन में 1962 में 'म्युटिनी ऑन द बाउंटी' के फिल्मी संस्करण के लिए निर्मित किए गए मशहूर जहाज की प्रतिकृति, एचएमएस बाउंटी अमेरिका में आए तूफान सैंडी में डूब गया.
बांग्लादेश में एक कपड़ा फैक्ट्री लगी भीषण आग के कारण वहां 100 से ज्य़ादा लोगों की मौत हो गई है. ये आग राजधानी ढाका के बाहर मौजूद तज़रीन फ़ैशन फ़ैक्ट्री के नौ मंज़िला इमारत में 24 नवंबर 2012 को लगी थी.
मलाला को 9 अक्टूबर को तालिबानियों ने स्कूल से घर लौटते हुए गाली मारी दी थी जिससे मलाला बुरी तरह जख्मी हो गई थी. तालिबान ने मलाला पर हमले की जिम्मेदारी ली और कहा कि अगर वो जिंदा रहती है तो वह दोबारा उसपर हमला करेंगे.
30वें ओलंपिक खेलों का आयोजन लंदन में किया गया. पदक तालिका में अमेरिका शीर्ष पर रहा जिसने 104 पदक जीते. इनमें 46 स्वर्ण, 29 रजत और 29 कांस्य शामिल हैं. चीन 87 (स्वर्ण-38, रजत-27, कांस्य-22) पदक लेकर दूसरे और ब्रिटेन 65 (स्वर्ण-29, रजत-17, कांस्य-19) पदक के साथ तीसरे स्थान पर रहा. भारत ने छह पदक जीते जो पदकों की संख्या के हिसाब से अब तक का उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
चीन के निवर्तमान राष्ट्रपति हू जिंताओ सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के प्रमुख पद के दायित्व से औपचारिक तौर पर अलग हो गए जिससे देश के नए नेता के तौर पर शी जिनपिंग के दायित्व संभालने की राह प्रशस्त हो गई.
होंडुरास की एक जेल में आग लगने से 350 से अधिक कैदियों की मौत हो गई. ज्यादातर की मौत सांस के साथ धुआं अंदर जाने की वजह से हुई.
पाकिस्तान में 127 यात्रियों को ले जा रहा एक विमान रावलपिंडी के चकलाला हवाई ठिकाने के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में चालक दल के 9 सदस्यों सहित 127 यात्रियों की मौत हो गई.
फ्रांस के राष्ट्रपति चुनाव में सोशलिस्ट उम्मीदवार फ्रांकोइस होलांदे से निकोलस सरकोजी हार गए.
80 के दशक की मशहूर पॉप गायिका व्हिटनी एलिजाबेथ ह्यूस्टन एक होटल में मृत पाई गईं. व्हिटनी का निधन लॉस एंजिलिस में 54 वें वार्षिक ग्रेमी अवार्ड की पूर्व संध्या पर हुआ.
इटली का क्रूज शिप कोस्टा कॉन्कॉर्डिया 13 जनवरी को हादसे का शिकार हो गया और समंदर में डूब गया. इटली की इस लक्ज़री क्रूज़ पर पूरी दुनिया के 4302 मुसाफिर सवार थे जिनमें 202 मुसाफिर हिंदुस्तानी थे.
14 अक्टूबर 2012 को अमेरिका के न्यू मैक्सिको में फीलिक्स ने 1लाख 19 हजार 846 फीट की दूरी 4मिनट 20 सेकेंड बिना किसी सहारे के तय की. इस हैरतअंगेज़ कारनामे के दौरान फीलिक्स ने आवाज की रफ्तार को पछाड़ दिया.
कम्बोडिया के पूर्व सम्राट नोरोदोम सिहानॉक का चीन की राजधानी बीजिंग में निधन हो गया, वह 90 वर्ष के थे.
तबाही, बर्बादी, विध्वंस की ऐसी तस्वीरें आम तौर पर हॉलीवुड फिल्मों में ही दिखती हैं, लेकिन कुदरत के सबसे बड़े कहर सैंडी ने पूर्वी अमेरिका में चप्पे चप्पे पर ऐसे निशान छोड़े हैं जहां तक नजर जाती है बर्बादी का खौफनाक मंजर आंखों के सामने तैरता है.
वेनेजुएला के वर्तमान राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज एक बार फिर राष्ट्रपति चुनाव में विजयी हुए. उन्हें राष्ट्रीयकरण की अपनी '21वीं शताब्दी का समाजवाद' परियोजना को आगे बढ़ाने के लिए एक बार फिर छह साल के लिए जनादेश मिला है.
अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस के मौके पर संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की-मून के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन और अमेरिकी अभिनेता माइकल डग्लस 21 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र पहुंचे. ऐश्वर्या ने इसे ‘संपूर्ण सम्मान’ करार दिया.
असांज (41) ने प्रत्यर्पण से बचने के लिए 19 जून से लंदन स्थित इक्वोडोर के दूतावास में शरण ले रखी है. अमेरिकी सरकार ने इक्वाडोर द्वारा विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांज को दी गई राजनयिक शरण को मान्यता देने से इनकार कर दिया है. असांजे अमेरिकी कागजातों को रहस्योद्घाटित करने वाली वेबसाइट विकीलीक्स के संस्थापक हैं.
म्यांमार की लोकतंत्र समर्थक नेता आंग सान सू की भारत यात्रा पर आईं. भारत आकर सू की काफी अच्छा महसूस कर रही हैं. नोबेल पुरस्कार विजेता सू ची अपने किशोरावस्था एवं युवावस्था का एक लम्बा दौर भारत में बीता चुकी हैं.
हिंद महासागर में स्थित द्वीपीय देश मालदीव में अशांति और विद्रोह के बीच राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया . मोहम्मद नशीद के समर्थकों ने उनके इस्तीफे के बाद से माले की सड़कों पर जमकर कोहराम मचाया.
30 साल तक मिस्र पर राज करने वाले होस्नी मुबारक अरब के पहले ऐसे नेता बन गए हैं जिनपर उनकी अपनी ही जनता ने मुकदमा चलाया और फिर अदालत ने उम्रकैद की सजा सुना दी. होस्नी मुबारक पर 900 लोगों के क़त्ल में मददगार होने का इलज़ाम था.
लक्ष्मी मित्तल की कंपनी आर्सेलर मित्तल ने अक्तूबर में ऐलान किया कि वो देश के उत्तर पूर्व के शहर फ्लोरेंज में स्थित कंपनी के इस्पात संयंत्र के दो फ़र्नेस (भट्टी) को बंद करना चाहते हैं. इससे 629 मज़दूरों के बेकार हो जाने का ख़तरा है. फ़्रांस सरकार का कहना है कि फ़र्नेस बेचने का फ़ैसला कर मित्तल 2006 में किए गए वादे का उल्लंघन कर रहे हैं.
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला को चिकित्सा जांच के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है हालांकि राष्ट्रपति जैकब जूमा के दफ्तर के अनुसार मंडेला की तबियत ठीक है.
सर्न के वैज्ञानिकों ने दावा किया कि उन्होंने एक ऐसे सूक्ष्म अणु (सबएटोमिक पार्टिकल) को खोज निकाला है जिसके बारे में माना जा रहा है कि वह ब्रह्मांड की उत्पत्ति में महत्वपूर्ण है.
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा कर दी. गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय वनडे और टी-20 से पोंटिंग पहले ही संन्यास ले चुके हैं.
सीरिया में डेढ़ साल से भी ज्यादा समय से राष्ट्रपति बशर अल असद की सरकार के खिलाफ विद्रोह चल रहा है जिसमें अब तक 40 हजार से ज्यादा लोगों के मारे जाने का अनुमान है. नेटो ने सीरिया से लगी तुर्की की सीमा पर पेट्रियट इंटरसेप्टर मिसाइलें लगाने को मंज़ूरी दे दी है.
आसिफ अली जरदारी की इस भारत यात्रा के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से बातचीत की. जरदारी और मनमोहन सिंह दोनों ही ने माना कि भार-पाक संबंध सुधारना जरूरी है.