कांग्रेसी नेता व केंद्रीय मंत्री विलासराव देशमुख के पुत्र और अभिनेता रितेश देशमुख के भाई धीरज देशमुख और हनी भग्नानी की रिसेप्शन पार्टी में राजनीति की दुनिया और बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने शिरकत की.
फोटोग्राफरों को पोज देती शिल्पा शेट्टी.
फोटो खिंचवाते जैकी भग्नानी, जेनेलिया डीसूजा, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन.
फैशन वीक के दूसरे दिन पिया पारू के डिजाइन किए ड्रेस ने खूब धूम मचाई.
लक्मे फैशन वीक में पिया पारू के डिजाइन किए परिधान को प्रदर्शित करती मॉडल.
भैरवी-जयकिशन के डिजाइन किए ड्रेस ने लोगों का दिल जीत लिया.
ग्लैमरस गर्ल नतालिया कौर बॉलीवुड में अपने कदम रखने को तैयार हैं.
नतालिया कौर 'किंगफिशर कैलेंडर हंट 2012' जीतकर पहले ही धमाल कर चुकी हैं.
अब वे रामगोपाल वर्मा की फिल्म के लिए आइटम सांग करने जा रही हैं.
न्यूड पोज करने के मामले में केट मॉस कभी पीछे नहीं रही हैं. उन्होंने इटालियन लेबल 'लुई जो' के लिए न्यूड पोज किया था.
'पिरेली' कैलेंडर 2102 के लिए न्यूड पोज करती हुई केट मॉस.
एक तस्वीर में जेनिफर लोपेज ने ऊपर के हिस्से को तंग टी-शर्ट से ढंका है. उनकी मांसल टांगें भी उत्तेजना पैदा करती नजर आ रही हैं.
जेनिफर लोपेज ने कातिलाना अदा में पोज देकर अपने चाहने वालों का फिर से दिल जीत लिया है.
गायिका-अभिनेत्री जेनिफर लोपेज ने वी मैगजीन के लिए न्यूड पोज दिए हैं. हां, इतना जरूर है कि उन्होंने अपने तन को ढंकने के लिए बॉक्सिंग ग्लोव्स का सुंदर इस्तेमाल किया है.
कैमरे के आगे उन्होंने एक मंजे हुए बॉक्सर की तरह पोज दिया है. यह अलग बात है कि सिल्की जैकेट पहनने के बावजूद वे अपने अंतर्वस्त्र दिखाना नहीं भूलीं.
अपनी पहली ही फिल्म धर्म से प्रसिद्घि पाने वाली पत्रकार से फिल्म निर्माता बनीं भावना तलवार अब पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जीवन पर फिल्म बना रही हैं. इसके लेखन की जिम्मेदारी निभा रहे हैं हॉलीवुड के जाने-माने फिल्म निर्माता और स्लीपलेस इन सिएटल जैसी फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखने वाले ऑस्कर विजेता डेविड एस. वार्ड. इस साल के अंत तक फिल्म के रिलीज होने की संभावना है.
बॉलीवुड में करियर के लिए उन्होंने अपने कॉर्पोरेट जॉब को छोड़ दिया. कुछ दिन मॉडलिंग करने और चैनल वी के शो रूमीज को करने के बाद 30 वर्षीया नीता शाह ने इंडस्ट्री में अपने संघर्ष की दास्तान को कलमबद्ध करने का फैसला किया.
अपने पहले ही उपन्यास मैं बोरिशाइल्ला से हिंदी जगत में हलचल मचाने वाली लेखिका महुआ माजी को उनके दूसरे उपन्यास मरंग गोड़ा नीलकंठ हुआ के लिए राजकमल प्रकाशन के प्रतिष्ठित कृति सम्मान से सम्मानित किया गया है. इस सम्मान में प्रशस्ति पत्र के अलावा उन्हें एक लाख रुपए की राशि प्रदान की गई.