scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

ये वो अभिनेता हैं जिन्‍हें न्‍यूड होने से परहेज नहीं

ये वो अभिनेता हैं जिन्‍हें न्‍यूड होने से परहेज नहीं
  • 1/11
अब जमाना सिर्फ हीरोइन के एक्‍सपोज करने का नहीं रह गया है. हीरो भी जमकर एक्‍सपोज करते हैं. तो हम आपको दिखा रहे हैं हॉलीवुड अभिनेताओं की तस्‍वीरें, जिन्‍होंने मैग्‍जीन कवर के लिए न्‍यूड होने से परहेज नहीं किया.

ये वो अभिनेता हैं जिन्‍हें न्‍यूड होने से परहेज नहीं
  • 2/11
नील पैटरिक हैरिस तो रोलिंग स्‍टोन मैग्‍जीन के कवर के लिए न्‍यूड ही हो गए. यह उनके मई 2014 का संस्‍करण है. इस मैग्‍जीन के लिए उन्‍होंने सिर्फ बो पहना था और गुप्‍तांगों को छुपाने के लिए उसके आगे हैट लगा ली थी.
ये वो अभिनेता हैं जिन्‍हें न्‍यूड होने से परहेज नहीं
  • 3/11
एलेक्‍सजेंडर स्‍कार्सगार्ड, ऐना पैक्‍वीन और स्‍टीफन मोयर एचबीओ सीरीज 'ट्रू ब्‍लड' के लिए रोलिंग स्‍टोन मैग्‍जीन में न्‍यूड फोटोशूट करवाया. तस्‍वीर में तीनों के शरीर में खून लगा हुआ है.
Advertisement
ये वो अभिनेता हैं जिन्‍हें न्‍यूड होने से परहेज नहीं
  • 4/11
कैमरा से शरमाने वाले जॉनी डेप ने मोस्‍ट स्‍टाइलिश मैन इन वर्ल्‍ड का खिताब मिलने के बाद जीक्‍यू मैग्‍जीन के कवर के लिए शर्टलेस फोटोशूट करवाया. इसके अलावा उन्‍होंने  एस्‍क्‍वायर मैग्‍जीन के लिए भी फोटोशूट किया था.
ये वो अभिनेता हैं जिन्‍हें न्‍यूड होने से परहेज नहीं
  • 5/11
ऐना हैथवे और जैक गिलेनहॉल एनटरटेंमेंट वीकली मैग्‍जीन के लिए न्‍यूड फोटोशूट करवाया. दोनों एक साथ 'लव एंड अदर ड्रग' फिल्‍म में नजर आए हैं. इस फिल्‍म में दोनों के काफी अंतरंग सीन भी हैं. जैसा की तस्‍वीर में दिख रहा है दोनों की केमिस्‍ट्री बहुत ही जबरदस्‍त है.
ये वो अभिनेता हैं जिन्‍हें न्‍यूड होने से परहेज नहीं
  • 6/11
रोलिंग स्‍टोन मैग्‍जीन के कवर के लिए जॉन मेयर ने शर्टलेस फोटोशूट करवाया.
ये वो अभिनेता हैं जिन्‍हें न्‍यूड होने से परहेज नहीं
  • 7/11
ब्रेट माइकल तो बिल बोर्ड मैग्‍जीन के लिए पूरा न्‍यूड हो गए. इस संस्‍करण का नाम दिया गया था- 'मैक्‍सीमम एक्‍सपोजर'.
ये वो अभिनेता हैं जिन्‍हें न्‍यूड होने से परहेज नहीं
  • 8/11
जस्‍टीन बीबर हमेशा कुछ बोल्‍ड करने के लिए तैयार रहते हैं. उन्‍होंने रोलिंग स्‍टोन मैग्‍जीन के लिए शर्टलेस फोटोशूट करवाया. इस फोटो में उनके टैटू भी साफ नजर अा रहे हैं.
ये वो अभिनेता हैं जिन्‍हें न्‍यूड होने से परहेज नहीं
  • 9/11
कॉमेडियन रसेल ब्रांड ने रोलिंग स्‍टोन मैग्‍जीन के लिए शर्टलेस पोज दिया.
Advertisement
ये वो अभिनेता हैं जिन्‍हें न्‍यूड होने से परहेज नहीं
  • 10/11
टाइगर वुड वैनिटी फेयर मैग्‍जीन के लिए शर्टलेस हुए. इस तस्‍वीर को एनी लेबोवित्‍ज ने क्लिक की है. मैग्‍जीन के मुताबिक इस तस्‍वीर को बहुत एकांत में खींचा गया है.
ये वो अभिनेता हैं जिन्‍हें न्‍यूड होने से परहेज नहीं
  • 11/11
टॉम क्रूज और निकोल किडमैन ने टाइम (1999) मैग्‍जीन के कवर के लिए न्‍यूड फोटोशूट करवाया था.
Advertisement
Advertisement