कैंसर के लंबे ईलाज के बाद मनीषा कोइराला ने एक बार फिर सामान्य जिंदगी जीना शुरु कर दिया है.
एक मल्टीप्लेक्स से मस्ती के मूड में निकलती मनीषा कोइराला.
गर्भाशय के कैंसर के इलाज के बाद खुद को फिट रखने के लिए मनीषा कोइराला ने योग का सहारा लिया.
खबरों के मुताबिक मनीषा कोइराला ने बाबा रामदेव के पतंजलि आश्रम में भी 6 दिन गुजारे.
मनीषा ने फिल्म बॉम्बे, 1942 ए लव स्टोरी और दिल से में अपनी सशक्त अदाकारी से सबका दिल जीत लिया.
राम गोपाल वर्मा की फिल्म भूत रिटर्नस में मनीषा को आखिरी बार देखा गया. इसके बाद उन्हें ईलाज के लिए बाहर जाना पड़ा. वैसे मनीषा आपके फैंस को फिल्म में आपकी वापसी का बेसब्री से इंतजार है.