बिहार की राजधानी पटना में शनिवार को सबलपुर गंगा दियारा में मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित पतंगबाजी में हिस्सा लेने गए लोगों की नाव नदी में डूबने से दर्दनाक हादसा हुआ.
इस हादसे में अब तक 25 लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद देर रात तक गंगा नदी से 21 शव निकाले गए. अंधेरे की वजह से रात में रेस्क्यू ऑपरेशन रोका गया, जो रविवार सुबह को फिर से जारी किया गया.
डूबती नाव से जान बचाने के लिए लोग नाव से कूदे. जिसकी वजह से कई जिंदगी महज़ 20 सेकेंड में डूब गईं. इस हादसे में मरने वालों में बच्चे भी शामिल हैं.
मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
इस हादसे में किसी का भतीजा लापता हुआ तो किसी मां का बेटा पानी में बह गया. लोग हादसे में अपनों को खोने का दर्द बयां कर रहे हैं.
इस हादसे में बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं. घोयलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस हादसे की जांच के आदेश दिए हैं. इस हादसे में मारे गए लोगों के परिवार वालों को 4-4 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जाहिर करते हुए पीड़ित परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है.
कुछ लोग इस हादसे में अपने परिवार के लोगों की मौत पर विलाप कर रहे हैं तो कुछ लापता होने वालों के लिए रो रहे हैं.