अमेरिका में फेफड़े के एक ट्यूमर को लेकर कीमोथेरेपी करा रहे क्रिकेट स्टार युवराज सिंह दूसरे दौर की कीमोथेरेपी के बाद 'कमजोरी' महसूस कर रहे हैं.
दिग्विजय सिंह ने बाबा रामदेव को फिर कहा धोखेबाज. दिग्विजय सिंह ने कहा कि भगवा चोला पहनकर लोगों के साथ ठगी की जा रही है.
कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने बाबा रामदेव को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि दुकान खोलने से बाबा का असली चेहरा बेनकाब हो गया है.
कैबिनेट ने मोटर व्हीकल एक्ट में बदलाव को मंजूरी दे दी है. नियम तोड़ने पर अब लगेगी जुर्माने की ज्यादा चपत. शराब पीकर ड्राइविंग करते पकड़े जाने पर 5000 का जुर्माना, हेलमेट और सीटबेल्ट ना लगाने पर 500 से 1500 तक का फाइन.
बिहार के चर्चित चारा घोटाले के एक मामले में सीबीआई ने 33 लोगों पर आरोप तय किए. इस मामले में पटना की सीबीआई अदालत में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पेश हुए. लालू ने केस को बेबुनियाद बताया है.
चारा घोटाल के एक मामले में लालू प्रसाद के अलावा एक और पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्रा पर भी आरोप हैं.
बॉम्बे हाईकोर्ट ने एटीएस चीफ राकेश मारिया सहित 7 IPS अफसरों के खिलाफ CBI जांच का दिया आदेश है. राकेश मारिया पर आईपीएस अधिकारी केएल बिश्नोई को बचाने का आरोप है.
सोशल नेटवर्किंग साइट में आपत्तिजनक कंटेट हटाने के मामले में माइक्रोसॉफ्ट को राहत मिल गई है. मामले में रोहणी कोर्ट ने क्लीनचिट दे दी है.
अमेरिकी सर्च इंजन फर्म गूगल ने दिल्ली की एक अदालत को बताया कि वह अपनी वेबसाइट से पहले ही कथित आपत्तिजनक सामग्री को हटा चुकी है क्योंकि एक सेवा प्रदाता के तौर पर वह अपनी जिम्मेदारियों से वाकिफ है.
सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा का शुभारंभ हो चुका है. देशभर के लाखों छात्रों की सालभर की जी-तोड़ मेहनत का इम्तिहान हो रहा है.
उत्तर प्रदेश में आखिरी दौर के लिए चुनावी शोर थम गया. सातवें और आख़िरी चरण के लिए 3 मार्च को वोट डाले जाएंगे. आखिरी दौर से पहले सभी दलों ने झोंकी पूरी ताकत, लेकिन राहुल और मायावती रहे मैदान से गायब.
यूपी में आखिरी दौर के लिए मुलायम सिंह यादव ने पीलीभीत, लखीमपुर खीरी में सभाएं कीं. अखिलेश यादव ने भी बहाया पसीना.
यूपी में आखिरी दौर के लिए बीजेपी के नेताओं ने भी पूरी ताकत झोंक दी. नितिन गडकरी ने की तीन सभाएं कीं.
यूपी में आखिरी दौर के लिए राजनाथ सिंह ने भी जमकर चुनाव प्रचार किया. उन्होंने 5 जगहों पर चुनावी जनसभा की.
यह बात अब तय हो चुकी है कि आईपीएल में रॉस टेलर डेयरडेविल्स की ओर से खेलेंगे.
9 साल की सुनवाई के बाद अदालत ने निशा के दहेज के आरोपों को झूठा बताया. नवनीत का परिवार हुआ बरी. 2003 में नोएडा की निशा ने शादी के मंडप में सात फेरे लेने से इनकार किया था. इस पर दहेज का मामला दर्ज हुआ था.
स्वामी रामदेव के किराना स्टोर का शुभारंभ हो गया. आटा-दाल से लेकर एलोवीरा और च्यवनप्राश तक, रोजमर्रा की जरूरत का सारा सामान बेचेंगे स्वामी रामदेव. उन्होंने दावा किया कि सारे सामान बाजार भाव से काफी कम कीमत पर मिलेंगे.