सोमवार से संसद का बजट सत्र शुरू हो गया. इस सत्र में रेल बजट, आम बजट के अलावा लोकपाल बिल पर भी बहस होगी.
मंगलवार को भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप में अपना पहला मैच खेलेगी. पहले इंग्लैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया में बुरी तरह से हारने के बाद धोनी की सेना के लिए एशिया कप को बचाने की चुनौती है.
कश्मीर में सोमवार सुबह मध्यम तीव्रता का भूकंप आया. हालांकि वहां से किसी के हताहत होने या किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है. उत्तर पश्चिम कश्मीर में सुबह 11 बज कर 37 मिनट पर रिक्टर पैमाने पर 5.6 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप का केन्द्र पाकिस्तान के कब्जे वाले गिलगिट इलाके में था.
आईसीसी ने द संडे टाइम्स के खुलासे की जांच करने से इनकार कर दिया है. संडे टाइम्स ने भारत और पाकिस्तान के बीच मोहाली में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2011 के सेमीफाइनल मैच में फिक्सिंग की बात कही थी.
लालू प्रसाद यादव की पांचवीं बेटी हेमा की शादी रविवार रात दिल्ली में संपन्न हुई. लालू ने अपनी बेटी के लिए दिल्ली के व्यवसायी परिवार को चुना. लालू के दामाद का नाम विनीत है.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने संसद के बजट सत्र शुरू होने से पहले विपक्ष से सहयोग करने की अपील के साथ कहा कि सरकार के पास पूर्ण बहुमत है.
हाय रे महंगाई, कैसे चलेगा चूल्हा-चौका. महंगाई ने जेब में आग लगा दी है, फिर भी बजट के वक्त आपकी उम्मीदें लहलहा उठी होंगी. आप सोच रहे होंगे कि वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी राहत का पिटारा लेकर आएंगे. लेकिन ठहरिए, आपको राहत देने के नाम पर तो उनकी नींद पहले से उड़ी हुई है.
बीजेपी उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी का कहना है कि देश में हालात ऐसे हो गए हैं कि कभी भी मध्यावधि चुनाव हो सकते हैं.
क्रिकेट में फिक्सिंग की फांस का बॉलीवुड कनेक्शन सामने आते ही हडकंप मच गया है. फिक्सिंग में नाम सामने आने के बाद नूपुर ने आजतक से
एक्सक्लूसिव बातचीत में बताया कि वे किसी बुकी को नहीं जानती हैं और उन्हें बदनाम करने के लिए यह सब किया जा रहा है.
माकपा महासचिव प्रकाश करात ने कांग्रेस व भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि दोनों के बीच कोई फर्क नहीं है एवं दोनों ही पार्टियां भ्रष्टाचार में लिप्त है.
सरकार ने आंतरिक एवं बाहरी सुरक्षा के साथ-साथ आजीविका एवं आर्थिक सुरक्षा सहित पांच बडी चुनौतियों से निपटने की दिशा में काम करने का संकल्प व्यक्त करते हुए विश्वास जताया कि भारत आठ से नौ प्रतिशत की उंची विकास दर की स्थिति में वापस आ जाएगा.
सुब्रह्मण्यम स्वामी की जनता पार्टी एनडीए में शामिल हो गई है. टूजी मामले में केंद्र सरकार की नींद उड़ाने वाले सुब्रह्मण्यम स्वामी काफी दिनों से एनडीए या भाजपा में शामिल होने का प्रयास कर रहे थे. स्वामी ने कभी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पर गंभीर आरोप लगाए थे, इसलिए स्वामी को सीधे भाजपा में लाने की बजाए एनडीए का हिस्सा बना दिया गया.
सांसद विजय बहुगुणा को दिल्ली से उत्तराखंड भेजा जा रहा है. बहुगुणा अब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री होंगे. कांग्रेस आलाकमान ने बहुगुणा के नाम पर मुहर लगा दी है.