रक्षा मंत्री एके एंटनी ने सेनाध्यक्ष वीके सिंह की चिट्ठी लीक करनेवाले को देशद्रोही करार दिया. अब आईबी को जांच सौंपी गई है.
प्रधानमंत्री को लिखी चिठ्ठी लीक होने पर सेनाध्यक्ष वीके सिंह भड़क उठे. उन्होंने कहा कि मामले की जांच होनी चाहिए और दोषियों को कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए.
बीजेपी ने चिठ्ठी लीक होने को गंभीर मामला बताते हुए पूछा है कि सेना की ख़स्ताहालत पर जवाब क्यों नहीं दे रही है सरकार?
जनरल वीके सिंह की बयानबाजी और रक्षा मंत्रालय के रुख को लेकर बीजेपी ने सरकार को निशाना बनाया.
टीएमसी सांसद अंबिका बनर्जी ने आर्मी चीफ़ वीके सिंह को भेजा था ख़त, जिसमें खरीद में धांधली की शिकायत की गई थी.
एक के बाद दूसरी चिठ्ठी की टाइमिंग पर सवाल उठ रहे हैं. सांसदों ने पूछा, इतने दिन क्यों चुप रहे सेनाध्यक्ष?
सेनाध्यक्ष के ताजा खुलासे के मामले को लेकर कांग्रेस अब तरह-तरह की सफाई पेश करने में जुट गई है.
रक्षा सौदे को लेकर कुमारस्वामी के बयान पर एचडी देवगौड़ा ने कहा कि इस बारे में उन्हें कुछ मालूम नहीं है.
पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के बेटे और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने एक बड़ा खुलासा किया है. कुमारस्वामी ने दावा किया कि जब उनके पिता पीएम थे, तो डिफेंस डील के लिए रिश्वत की पेशकश की गई थी.
आंध्र प्रदेश में कांग्रेस सरकार की मुसीबत बढ़ सकती है. सीएजी की रिपोर्ट में करोड़ों की भूमि घोटाले का खुलासा हुआ है. विधानसभा में पेश रिपोर्ट के मुताबिक, 2004 से 2009 के बीच औने-पौने दाम में बेची गई सरकारी जमीन.
आजम खान के आरोपों पर अरविंद केजरीवाल ने जवाब दिया है कि लोकपाल आंदोलन को भटकाने की साजिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि एनजीओ के लिए अफसर पर दबाब की कहानी झूठी है.
आईपीएस अधिकारी के यहां लोकायुक्त छापे से जुड़े मामले में टीम अन्ना के सदस्य संतोष हेगड़े की मुसीबत बढ़ गई है. उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है.
उत्तराखंड में कांग्रेस की विजय बहुगुणा सरकार ने विश्वासमत जीत लिया. विधानसभा में बहुमत साबित हो गया. 70 सीटों वाली विधानसभा में सरकार के समर्थन में 39 विधायक हैं. इससे कांग्रेस ने राहत की सांस ली है.
उत्तराखंड विधानसभा में विजय बहुगुणा सरकार के बहुमत साबित करने के दौरान विपक्ष का हंगामा, बीजेपी ने किया सदन से वाकआउट.
दिल्ली में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि आर्थिक विकास के लिए मिलकर नीतियां बनानी होंगी.
ब्रिक्स सम्मेलन में मनमोहन सिंह ने आतंकवाद को दुनिया के लिए बड़ा ख़तरा बताया. उन्होंने ऊर्जा के क्षेत्र में भी बड़े सुधार की ज़रूरत बताई है.
ब्रिक्स में दुनिया के 5 उभरते हुए मुल्क शामिल हैं, जिनमें भारत के साथ ब्राजील, रूस, चीन और दक्षिण अफ्रीका हैं.
गुजरात की राज्यपाल डॉ. कमला ने सदन में नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक रिपोर्ट को पेश किए जाने में देरी पर नरेंद्र मोदी सरकार से जवाब मांगा है. सूत्रों के मुताबिक देरी के मुद्दे पर विपक्षी कांग्रेस ने राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा था.
केंद्रीय मंत्री विलासराव देशमुख की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. कांग्रेस विधायक के मामले में पुलिस जांच होगी. विलासराव पर विदर्भ के कांग्रेस विधायक के खिलाफ आपराधिक मामले में हस्तक्षेप का आरोप है.
यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एलान किया है कि अब सूबे में गरीबों का भी बेहतर इलाज होगा.