scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

30 मार्च 2012: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें

30 मार्च 2012: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 1/11
अप्रैल 2000 में बीबी जागीर कौर की बेटी हरप्रीत की मौत की खबर आई. बीबी जागीर कौर की तरफ से कहा गया कि अचानक तबीयत खराब होने से हरप्रीत की मौत हो गई. आनन-फानन में हरप्रीत का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया. अंतिम संस्कार में पंजाब के तत्कालीन सीएम सीएम प्रकाश सिंह बादल भी शरीक हुए.
30 मार्च 2012: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 2/11
चिट्ठी लीक पर बवाल के बाद सेनाध्यक्ष जनरल वी. के. सिंह ने कहा है कि सेना हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है. वी. के सिंह ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और रक्षा मंत्री ए के एंटनी से मिलने का वक्त मांगा है. सेना की खस्ताहाली पर पीएम को लिखी चिट्ठी लीक होने के बाद से सेनाध्यक्ष लगातार विपक्ष के निशाने पर हैं.
30 मार्च 2012: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 3/11
एसजीपीसी की पूर्व अध्‍यक्ष और पंजाब सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री बीबी जागीर कौर को अपनी ही बेटी की हत्‍या के आरोप से बरी कर दिया गया है, लेकिन जबरन गर्भपात और साजिश में दोषी पाया गया है. बीबी जागीर कौर को कोर्ट ने 5 साल जेल की सजा सुनायी है.
Advertisement
30 मार्च 2012: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 4/11

29 मार्च 2011 को भारत ने विश्‍वकप के सेमीफाइनल में पाकिस्‍तान को पटखनी देते हुए फाइनल की राह बनायी थी. उस जीत को 1 साल बीत चुका है, लेकिन इस एक साल में टीम इंडिया ने काफी बुरा दौर देखा है.

30 मार्च 2012: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 5/11
शुक्रवार को दिल्ली के पॉश इलाके डिंफेंस कालोनी में पति-पत्नी की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. रक्षा मंत्रालय में अफसर और उनकी पत्नी की लाश घर में संदिग्ध हालत में मिली. इस मामले को लेकर कई सवाल भी पैदा हो गए है.
30 मार्च 2012: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 6/11
राज्यसभा में शुक्रवार को भाजपा के वरिष्ठ सदस्य प्रकाश जावड़ेकर ने टाट्रा ट्रकों की खरीद में कथित घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा कि रक्षा मंत्री ए के एंटनी को इस घोटाले के बारे में वर्ष 2009 में ही लिखित शिकायत कर दी गई थी. उन्होंने सरकार पर इस घोटाले को दबाने का आरोप लगाते हुए एंटनी के इस्तीफे की मांग की.
30 मार्च 2012: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 7/11
संसद के विशेषाधिकार हनन नोटिस का जवाब देते हुए टीम अन्‍ना के सदस्‍य अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वो संसद और सांसदों का सम्‍मान करते हैं. अरविंद केजरीवाल ने कहा, '162 सांसदों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. ऐसे सांसदों का सम्‍मान कैसे करूं.'
30 मार्च 2012: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 8/11
गुजरात दंगों को 10 साल का वक्‍त हो चुका है. 10 साल बाद विधानसभा में मानवाधिकार अयोग की रिपोर्ट रखी गई. रिपोर्ट में एक बार फिर मुख्‍यमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को कठघरे में खड़ा किया गया है. गुजरात में विकास की बयार बहाने वाले मोदी मानवाधिकार मामले में फिसड्डी साबित हुए हैं.
30 मार्च 2012: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 9/11

सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह ने भी टीम अन्‍ना के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि अन्‍ना हजारे भ्रष्ट लोगों के घिरे हुए हैं.

Advertisement
30 मार्च 2012: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 10/11
खबर है कि खंडाला गर्ल रानी मुखर्जी जल्‍द ही निर्माता आदित्‍य चोपड़ा के साथ फेरे लेकर उनकी पत्‍नी बन सकती हैं. दोनों के प्‍यार और शादी की खबरें अक्‍सर सामने आती रहती हैं. कहा तो यह भी जाता है कि आदित्‍य ने रानी से शादी करने के लिए ही अपनी पहली पत्‍नी को तलाक दिया था.
30 मार्च 2012: तस्वीरों में देखें दिनभर की बड़ी खबरें | पढ़ें
  • 11/11
टाट्रा ट्रक घोटाला मामले में CBI ने केस दर्ज कर लिया है. टाट्रा ट्रक पर एक अखबार के नए खुलासे ने खलबली मचा दी है.  इस रिपोर्ट के मुताबिक रक्षा मंत्री एके एंटनी को टाट्रा ट्रकों की खरीद में गड़बड़ी की जानकारी वर्ष 2009 से ही थी.
Advertisement
Advertisement