मुंबई के कामा अस्पताल से तीन दिन पहले लापता हुआ बच्चा बड़े ही नाटकीय ढंग से वापस मिल गया. जिस महिला ने बच्चे को चुराया था वही महिला बच्चे को एक चाय वाले को देकर चली गई थी. पुलिस अब उस महिला की तलाश में जुटी हुई है.
पूरे चुनावी दंगल के दौरान ढ़की रही मायावती और हाथी की मूर्तियों को चुनाव खत्म होते ही खोलने का काम शुरू कर दिया गया.
पूरे ब्रज पर चढ़ गया है होली का रंग. और बरसाणे से आई गोपिकाएं लट्ठमार होली खेलने में मशगुल हैं. नंदगांव में भी होली से पहले ही होली का रंग चढ़कर बोल रहा है. गोपिकाएँ और ग्वाले होली के रंगों में डूब चुके हैं. और ग्वाले गोपिकाएं का गुस्सा हंसकर सह रहे हैं.
समूचा ब्रज मंडल होली के रंग में रग गया है. यहां लट्ठमार होली की धूम है और प्रशासन किसी भी तरह की अनहोनी को टालने के लिए मुस्तैद खड़ा है.
तमाम एग्जिट पोलों में उत्तर प्रदेश में सपा सत्ता के करीब दिखाया गया तो विवाद शुरू हो गया नए मुख्यमंत्री के नाम पर. आवाज उठने लगी की अब सत्ता की कमान अगली पीढ़ी को सौंपी जाए.
आरटीआई कार्यकर्ता शहला मसूद की हत्या के सिलसिले में मध्य प्रदेश में बीजेपी के एक विधायक से सीबीआई पूछताछ कर रही है.
राष्ट्रीय लोकदल के नेता अजित सिंह का कहना है कि उत्तर प्रदेश में उनकी पार्टी के सपा के साथ जाने की जो खबरें आ रही हैं वे बेबुनियाद हैं. अजित सिंह के बेटे जयंत चौधरी के हवाले से इस तरह की खबरें आ रही हैं.
ऑस्ट्रेलिया के भुला देने लायक दौरे से टीम इंडिया वापस लौट गई है. ऑलराउंडर इरफान पठान का कहना है कि टीम बांग्लोदश में होने वाले एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन करके ऑस्ट्रेलिया के गम को कम करने की पूरी कोशिश करेगी.
अमेरिका में दोबारा राष्ट्रपति बनने का प्रयास कर रहे बराक ओबामा ने अपने दो नायकों महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला को याद करते हुए लोगों से कहा है कि फिर से सत्ता में आने पर वह इन्हीं दो शख्सियतों की तरह ‘वास्तविक बदलाव’ के वादे को पूरा करेंगे.
इस यूपी की जनता ने क्या फैसला किया है? क्या उसने इस बार फिर पिछली बार की तरह एक पार्टी पर मुहर लगायी है? या इस बार त्रिशंकु विधानसभा नजर आएगी. हालांकि यूपी सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने साफ कर दिया है कि बहुमत मिलने पर मुलायम सिंह ही मुख्यमंत्री होंगे.
केन्द्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने चुनाव नतीजों के आने से पहले ही कह दिया है कि अगर जरूरत पड़ी तो कांग्रेस को बीएसपी से समर्थन लेना चाहिए न की सपा से. उन्होंने सपा पर गुंडागर्दी का भी आरोप लगाया.
चुनाव आयोग ने 15 राज्यों की 58 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव तारीख की घोषणा कर दी. आयोग ने इन सभी सीटों के लिए चुनाव तारीख 30 मार्च तय की है.
केन्द्रीय मंत्री कमलनाथ ने मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह सरकार सबसे भ्रष्ट सरकार है.
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पूरी तरह से पलटी खाते हुए एनसीटीसी के मुद्दे पर 12 मार्च को होने वाली मीटिंग में पुलिस प्रमुख और मुख्य सचिव को भेजने का फैसला किया है.