समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव ने चुनाव परिणाम के बाद प्रदेश के एक दो स्थानों पर हुई घटनाओं में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की संलिप्तता से इंकार करते हुए कहा कि चुनावी पराजय से हताश और निराश लोग कानून तोड़ कर नयी सरकार को बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं.
पंजाब में अकाली दल और बीजेपी ने चुना प्रकाश सिंह बादल को नेता, सरकार बनाने का दावा किया पेश. 14 तारीख को प्रकाश सिंह बादल मुख्यमंत्री पद की लेंगे शपथ, डिप्टी सीएम को लेकर अभी तस्वीर साफ नहीं.
यूपी में कांग्रेस की शर्मनाक हार की रीता बहुगुणा जोशी ने ली जिम्मेदारी, प्रदेश अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा. कांग्रेस की अंदर की कलह सामने आई, संजय सिंह ने हार के लिए रीता बहुगुणा के साथ पार्टी महासचिव को ठहराया जिम्मेदार.
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिए आईपीएस नरेन्द्र कुमार की हत्या के न्यायिक जांच के आदेश, कहा आरोपियों के खिलाफ होगी कार्रवाई.
आईपीएस की हत्या पर राजनीति तेज, कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा, बिना राजनीतिक शह के ऐसी वारदात नहीं होती. कांग्रेस ने मांगा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का इस्तीफा, कहा पूरे मामले की जल्द हो जांच. दिग्विजय सिंह ने आईपीएस की हत्या को बताया साजिश. उन्होंने कहा कि नरेंद्र की पत्नी मधु के साथ विधायक मोहन शर्मा की हुई थी झड़प.
टीम इंडिय़ा के 'द वॉल' राहुल द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा, बंगलौर में प्रेस कांफ्रेंस कर किया रिटायरमेंट का ऐलान. रिटायरमेंट के फैसले के दौरान भावुक हुए द्रविड़, कहा क्रिकेट में कई शानदार लम्हें हमेशा रहेंगे याद.
राहुल ने किया बोर्ड और टीम इंडिया के खिलाड़ियों को शुक्रिया, कुंबले ने द्रविड़ को बताया टेस्ट का महान खिलाड़ी. राहुल के रिटायरमेंट पर सचिन भी बोले, कहा बेहतरीन बल्लेबाज की ड्रेसिंग रूम में हमेशा खलेगी कमी. राहुल द्रविड़ ने 164 टेस्ट में 52.31 की औसत से 13288 रन बनाए, इसमें 36 शतक और 63 अर्धशतक शामिल.
यूपी बीजेपी अध्यक्ष पर भी गिरी हार की गाज, सूर्य प्रताप शाही ने दिया इस्तीफा, नए चुनाव तक रहेंगे पद पर.
रैश ड्राइविंग के केस में फिल्म अभिनेता जॉन अब्राहम को बांबे हाईकोर्ट से राहत, 20 हजार के मुचलके पर मिली जमानत. बांद्रा की निचली अदालत ने सुनाई थी 15 दिन की जेल की सजा.
अलकायदा की स्थापना करने वाले आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को संभवत: उसकी एक ईर्ष्यालु पत्नी और उसके सहयोगियों ने धोखा दिया था. न्यूयार्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के पनागहाह में अंतिम दिनों में सबकुछ ठीक ठाक नहीं लग रहा था. उसने कहा कि ओसामा की तीनों पत्नियों के बीच में डाह थी और उनमें से एक पर अमेरिकी खुफिया एजेंसियों को उसके बारे में जानकारी देने का आरोप है.
राहुल ने किया बोर्ड और टीम इंडिया के खिलाड़ियों को शुक्रिया, कुंबले ने द्रविड़ को बताया टेस्ट का महान खिलाड़ी. राहुल के रिटायरमेंट पर सचिन भी बोले, कहा बेहतरीन बल्लेबाज की ड्रेसिंग रूम में हमेशा खलेगी कमी. राहुल द्रविड़ ने 164 टेस्ट में 52.31 की औसत से 13288 रन बनाए, इसमें 36 शतक और 63 अर्धशतक शामिल.
उत्तराखंड में कांग्रेस ने किया सरकार बनाने का दावा पेश. चौधरी वीरेन्द्र सिंह ने 36 विधायकों के समर्थन का पत्र सौंपा. कांग्रेस ने राजभवन में कराई 36 विधायकों की परेड, 32 कांग्रेसी विधायक, तीन निर्दलीय और यूकेडी विधायक भी थे शामिल.
यूपी के सीएम पद पर अभी सस्पेंस जारी, अखिलेश ने मीडिया को दिया गोलमोल जवाब. हालांकि सूत्रों की माने तो अखिलेश ही होंगे अगले मुख्यमंत्री.
शहला महसूद हत्याकांड के आरोपी इरफान को इंदौर के सीबीआई कोर्ट में किया गया पेश, 16 मार्च तक सीबीआई रिमांड में भेजा गया. शहला महसूद हत्या कांड में बीजेपी विधायक ध्रुव नारायण की मुश्किलें बढ़ी, सीबीआई ने की पोलीग्राफिक टेस्ट की मांग.