मां बनने के बाद ऐश्वर्या की काया में जिस तरह बदलाव हुआ है इसपर विभिन्न तरह की चर्चाएं हो रही है. मोटी हो जाने के कारण बच्चन बहू की कुछ लोग आलोचना भी कर रहे हैं.
ऐश्वर्या के साथ काम कर चुके कुछ चर्चित श्ख्सियत उनके बचाव में सामने आए हैं. मशहूर डिजाइनर सब्यसाची उनके बचाव में कहते हैं कि किसी भी अन्य महिलाओं की तरह ही गर्भावस्था में बढ़े वजन को घटाने में उन्हें कुछ समय लगेगा.
पूर्व विश्व सुंदरी की कुछ तस्वीरें प्रकाशित होने के बाद चर्चाओं का दौर शुरू हुआ है. ऐश्वर्या ने पिछले साल 16 नवंबर को एक बच्ची को जन्म दिया था.
तस्वीरों के इंटरनेट और सोशल मीडिया में आने के बाद लोग इस पर बिल्कुल हैरान हैं. कुछ का कहना है कि ऐश्वर्या अपनी वजन को को लेकर गंभीर नहीं है अलबत्ता कुछ लोग उनके बचाव में भी सामने आए हैं.
उन्हें विक्टोरिया बेकहम से सीख लेने को कहा गया है जो बच्चा जन्म देने के बाद भी अपनी काया ‘साइज जीरो’ बनायी हुयी हैं. जबकि, कुछ लोगों ने कहा है कि पांच माह का समय ज्यादा नहीं होता है.