scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

खूब चर्चा में रहा इन लेस्बियन हस्तियों का रिश्ता

खूब चर्चा में रहा इन लेस्बियन हस्तियों का रिश्ता
  • 1/8
महान टेनिस खिलाड़ी मार्टिना नवरातिलोवा ने लंबे समय से अपनी गर्ल फ्रेंड रहीं जूलिया लेमिगोवा के साथ शादी करने का फैसला कर लिया है. नवरातिलोवा ने यूएस ओपन 2014 के पुरुष सेमीफाइनल मैच के दौरान अपनी गर्ल फ्रेंड जूलिया लेमिगोवा से औपचारिक तौर पर प्रपोज किया, जिसे उनकी पार्टनर ने स्वीकार कर लिया.
खूब चर्चा में रहा इन लेस्बियन हस्तियों का रिश्ता
  • 2/8
नवरातिलोवा किसी फिल्मी दृश्य की तरह घुटनों पर झुकी और उन्होंने जूलिया के सामने अपना प्रस्ताव रखा. जूलिया ने भी तुरंत हां कर दी.
खूब चर्चा में रहा इन लेस्बियन हस्तियों का रिश्ता
  • 3/8
इंग्लिश एक्‍ट्रेस मिशेल हार्डविक खुले तौर पर मानती हैं कि वो लेस्‍बियन हैं. इसी साल 8 जनवरी को उन्‍होंने अपनी गर्लफ्रेंड रोजी निकोल के साथ सगाई की है.
Advertisement
खूब चर्चा में रहा इन लेस्बियन हस्तियों का रिश्ता
  • 4/8
कॉमेडियन, टीवी होस्‍ट, एक्‍ट्रेस, लेखिका और टीवी प्रोड्यूसर एलेन ली डीजेनेरेस व पोर्टिया ली जेम्‍स डीजेनेरेस ने 2008 में शादी की.
खूब चर्चा में रहा इन लेस्बियन हस्तियों का रिश्ता
  • 5/8
‘सेक्‍स एंड द सिटी’ की अमेरिकी एक्‍ट्रेस सिंथिया निक्‍सन और एजुकेशन एक्‍टीविस्‍ट क्रिस्‍टीन मैरीनोनी 2004 से एक दूसरे के साथ हैं और 27 मई 2012 को न्‍यूयॉर्क में दोनों ने शादी कर ली.
खूब चर्चा में रहा इन लेस्बियन हस्तियों का रिश्ता
  • 6/8
मॉडल, एक्‍ट्रेस और प्रोड्यूसर लिंडसे लोहान का भी काफी समय तक गायिका, गीतकार और डिस्‍को जॉकी समंथा रोंसन के साथ संबंध रहा. 2013 में लिंडसे ने एक इंटरव्‍यू में कहा खुद को स्ट्रेट बताया था, साथ ही यह भी माना था कि उनके लड़कियों से संबंध भी रहे हैं. उन्होंने कहा था,  'मुझे लगता हैं मैं कुछ अलग करना चाहती थी.'
खूब चर्चा में रहा इन लेस्बियन हस्तियों का रिश्ता
  • 7/8
अमेरिकी एक्‍ट्रेस, स्‍क्रीनराइटर और डीजे मिशेल रोड्रिगेज और इंग्लिश मॉडल, एक्‍ट्रेस व गायिका कारा डेलविंग्‍ने ने काफी समय साथ बिताया, लेकिन बाद में दोनों के बीच ब्रेकअप हो गया.
खूब चर्चा में रहा इन लेस्बियन हस्तियों का रिश्ता
  • 8/8
एक्‍ट्रेस, गीतकार और गायिका मैडोना को पॉप की रानी कहा जाता है. कॉमेडियन, सिंगर और एक्‍ट्रेस सांद्रा बर्नाड के साथ उनका रिश्‍ता खूब चर्चा का विषय रहा है. लेकिन अब दोनों अलग-अलग रहते हैं.

Advertisement
Advertisement