मुंबई में आयोजित सिवास की पार्टी में दीपिका पादुकोण, नरगिस फाखरी, जेनेलिया डीसूजा समेत बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए.
मुंबई में आयोजित सिवास की पार्टी में दीपिका पादुकोण.
मुंबई में आयोजित सिवास की पार्टी में पहुंची मलाइका अरोड़ा खान.
मॉडल व अभिनेत्री दिपानिता शर्मा भी इस मौके पर मौजूद थी.
सोहा अली खान भी पार्टी में पहुंची.
पूर्व मिस इंडिया वर्ल्ड पार्वती ओमनाकुट्टन भी पार्टी में शरीक हुईं.
फोटोग्राफरों को पोज देती लिजा हेडेन.
फोटोग्राफरों को पोज देती नरगिस फाखरी.
दीपिका पादुकोण के साथ नरगिस फाखरी.
राहुल बोस ने भी सिवास पार्टी में शिरकत की.
पार्टी में शिरकत करने पहुंची मॉडल व अभिनेत्री मुग्ध गोडसे.
शजान पद्मसी भी इस मौके पर नजर आईं.
प्रशंसक के साथ लिजा हेडेन.
अभिनेत्री संदीपा धर फोटोग्राफरों को पोज देती हुई.
करिश्मा तन्ना की बात ही निराली है.
फोटोग्राफरों को पोज देती नेहा धूपिया.
अनुराग कश्यप भी अपनी पत्नी कल्कि कोचलीन के साथ पहुंचे.
अभय देयोल भी अपनी गर्लफ्रेंड प्रीति देसाई के साथ पहुंचे.
सोनल चौहान ने भी फोटोग्राफरों को निराश नहीं किया.
सारा जेन डायस भी इस मौके पर नजर आई.
फोटोग्राफरों को पोज देते अर्जुन रामपाल.
'रॉकस्टार' रणबीर कपूर भी पार्टी में पहुंचे.
फोटोग्राफरों को पोज देती प्राची देसाई.
पत्नी मेहर के साथ अर्जुन रामपाल.
निर्देशक अभिषेक कपूर भी पार्टी में पहुंचे.
फोटोग्राफरों को पोज देती मॉडल.
मॉडल व अभिनेत्री लिजा हेडन भी इस मौके पर मौजूद थी.
अदा शर्मा ने भी पार्टी में चार चांद लगाए.
पार्टी में कई और जानी मानी मॉडल भी पहुंची.
फोटोग्राफरों को पोज देती अभिनेत्री व मॉडल नरगिस फाखरी.
दीपिका ने काले और सफेद रंग की ड्रेस पहन रखी थी जो उनपर बहुत जंच रही थी.
मुंबई में आयोजित सिवास की पार्टी में शिरकत करने पहुंची नरगिस फाखरी और दीपिका पादुकोण.
जेनेलिया डिसूजा के साथ दीपिका पादुकोण.
पार्टी में कई और जानी मानी मॉडल भी पहुंची.
दक्षिण भारतीय अभिनेता राणा दग्गूबूटी भी इस मौके पर मौजूद थे.
पार्टी में पहुंची करिश्मा तन्ना.
पार्टी में टीवी एंकर गौरव, निखिल चिनप्पा और साइरस साहूकार भी मौजूद थे.
अभय देयोल भी सिवास की पार्टी में पहुंचे.
रिया सेन ने भी पार्टी में शिरकत की.
मोनिका डोगरा ने भी पार्टी में शिरकत की.
रणबीर कपूर से मिलते अभिनेता सेनिधि राममूर्ति.
अभिनेत्री मासूमी भी लंबे अर्से बाद पार्टी में नजर आईं.
फिल्म शोर इन द सिटी में काम कर चुके अभिनेता सेनिधि राममूर्ति भी पार्टी में पहुंचे.