भाजपा ने मंगलवार को एक बार फिर दिल्ली नगर निगम चुनावों में अपनी जीत का परचम लहराया.
पार्टी ने कुल 272 वार्डो में से 138 सीटों पर जीत दर्ज की जबकि कांग्रेस के खाते में 78 सीटें आईं. जीत से उत्साहित भाजपा ने कहा कि एमसीडी चुनाव नतीजे आगामी विधानसभा एवं लोकसभा चुनावों से पहले बानगी हैं.
दिल्ली के नगर निगम चुनावों में बीजेपी की हैट्रिक. तीनों निगमों पर लहराया बीजेपी का परचम.
MCD चुनावों में मिली जीत के बाद जश्न में डूबे बीजेपी कार्यकर्ता.
जीत के जश्न में बीजेपी दफ्तर में हुई जमकर आतिशबाजी.
दक्षिण दिल्ली के पुष्पविहार में बीजेपी उम्मीदवार की जीत का जश्न तीन वार्ड में मिली कांग्रेस को हार, जमकर नाचे समर्थक.
ओखला में भी बीजेपी का लहराया परचम, सड़को पर हुई आतिशबाजी, खूब उ़ड़े गुलाल.
दक्षिण दिल्ली के वसंत विहार में बीजेपी उम्मीदवार राधेश्याम की जीत पर समर्थकों में उत्साह, खूब मना जश्न.
नंद नगरी वॉर्ड नंबर 243 से बीजेपी उम्मीदवार अनीता माहौर के समर्थकों ने भी खूब उ़ड़ाए गुलाल, नाच गाने के साथ निकाली रैली.
MCD चुनाव में बीजेपी का दबदबा कायम. विवेक विहार में पार्टी उम्मीदवार की जीत के बाद सर्मथकों की जमकर नारेबाज़ी.
शाहदरा में भी बीजेपी का परचम लहराया, कांग्रेस को हराकर बीजेपी ने लगाई हैट्रिक,जमकर झूमे समर्थक.
संगम विहार ईस्ट के वार्ड नंबर 188 पर भी बीजेपी की जीत पर जश्न,समर्थकों ने मनाई जीत की खुशी.
जीटी करनाल रोड पर भी बीजेपी ने मनाया जीत का जश्न,जमकर झूमे बीजेपी कार्यकर्ता.
शास्त्रीनगर में भी बीजेपी ने किया कमाल. उम्मीदवार नीलम धीमान की जीत से बीजेपी में खुशी की लहर.
एमसीडी के बंटवारे होने के बाद पहली बार हुए चुनाव मी जीत से खुश कार्यकर्ताओं ने जमकर मनाया जश्न.
पार्टी की इस जीत के बाद खुद को नाचने से रोक न सके भाजपा कार्यकर्ता.
जीत की खुशी कैसी होती है इसका अंदाजा भाजपा कार्यकर्ताओं के जश्न को देखकर लगाया जा सकता है.
सबसे पहले पार्टी के दिल्ली दफ्तर में मना जश्न. फिर कार्यकर्ताओं ने मुख्यालय पर जमकर झूमे समर्थक.
जीत के जश्न में बीजेपी दफ्तर में हुई जमकर आतिशबाजी.
पोलिंग बूथ पर सुबह से ही कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ लगी हुई थी.
एमसीडी के नतीजों के बाद दिल्ली कांग्रेस दफ्तर में छाया सन्नाटा, नहीं दिखा कोई पार्टी कार्यकता, ना ही किसी ने की कोई बात.
दिल्ली की जीत पर गुजरात के मुख्यमंत्री ने दी बधाई. मोदी ने ट्वीट कर कहा कि BJP कार्यकर्ताओं ने किया कमाल.
एमसीडी चुनाव में बीजेपी की जीत पर बोले राजनाथ. उन्होने कहा कि लोगों का कांग्रेस से विश्वास उठा.
MCD चुनावों के नतीजों पर बोले नीतिन गडकरी. उन्होंने कहा कि जनता ने दिखाया कांग्रेस के खिलाफ गुस्सा.
दिल्ली एमसीडी में फतह के बाद बीजेपी नेता विजय मल्होत्रा ने कहा कि दिल्ली ने किया शीला सरकार को रिजेक्ट.
दक्षिण दिल्ली में सत्ता की चाबी निर्दलीय और छोटी पार्टियों के पास, 32 सीटों पर किया कब्जा.
बीजेपी के दिल्ली प्रभारी वैंकैया नायडू भी जीत से खुश. उन्होंने कहा कि पहले से ही इसी तरह के नतीजों की थी उम्मीद.
दक्षिण दिल्ली में किसी को भी नहीं मिला बहुमत. 43 सीटों के साथ बीजेपी सबसे आगे और कांग्रेस को 32 सीट.
दिल्ली में अपना गढ़ बचाने में कामयाब रही बीजेपी, नॉर्थ दिल्ली में पार्टी को 60 सीट हासिल हुई.
हार के बाद दिल्ली कांग्रेस प्रव्कता जितेन्द्र कोचर का शीला पर आरोप. उन्होंने कहा कि बंटवारे और महंगी बिजली-पानी से मिली शिकस्त.
अपने गढ़ में कांग्रेस की करारी हार. पूर्वी दिल्ली में बड़े अंतर से जीती भाजपा.
MCD चुनावों में हार पर बोले सासंद संदीप दीक्षित. उन्होंने कहा कि महंगाई बनी हार की वजह, केंद्र की नीतिया भी रही जिम्मेदार.
MCD चुनावों में हार के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने साधी चुप्पी, मीडिया से नही कोई बात.