बॉलीवुड इंडस्ट्री में बहुत से ऐसे सितारे हैं जो इस इंडस्ट्री में सदाबहार रहते हैं या यूं कहें कि दर्शकों के जेह्न में उनका चेहरा कभी फीका नहीं होता.
लेकिन इस इंडस्ट्री कई सितारे ऐसे भी आए जिन्होनें पहली ही फिल्म से अपनी पहचान बनाई लेकिन इक्की दुक्की फिल्मों में काम करने के बाद जैसे वो
गायब ही हो गए. आइए जानते हैं कुछ ऐसे बॉलीवुड के वन टाइम हिट सितारों के बारे में.
ऐश्वर्या की हमशक्ल कही जाने वाली एक्ट्रेस स्नेहा उल्लाल सलमान खान संग फिल्म 'लकी' में नजर आईं. इस फिल्म ने उन्हें इंडस्ट्री में एक पहचान तो
दी लेकिन स्नेहा भी कुछ एक फिल्मों के पिट जाने के बाद जैसे इंडस्ट्री से गायब हो गईं.
ग्रेसी सिंह को हम सिर्फ 'लगान' और 'मुन्नाभाई' जैसी हिट फिल्मों के लिए याद कर सकते हैं.
मंदाकिनी अपनी खूबसूरती से बॉलीवुड फिल्मों में बोल्डनेस के मायनों को एक पड़ाव और ऊपर तो लेकर गईं लेकिन खुद के करियर ग्राफ को ऊपर तक
नहीं ला पाईं. फिल्म 'राम तेरी गंगा मैली हो गई' के बाद उन्होंने भी बॉलीवुड से लगभग किनारा कर लिया.
सलमान की फिल्म 'मैंने प्यार किया' से भाग्यश्री दर्शकों की चहेती बन गईं. लेकिन शायद ही इस फिल्म के बाद उनकी कोई फिल्म होगी जिससे
उन्होंने अपनी दमदार पहचान बनाई हो. कहा जाता है कि शादी के बाद भाग्यश्री अपने पति के साथ ही फिल्म करना चाहती थीं.
फिल्म 'स्वदेस' में शाहरुख संग नजर आने वाली एक्ट्रेस गायत्री जोशी इस फिल्म के बाद बॉलीवुड से गायब ही हो गईं.
फिल्म 'लव स्टोरी' में एक्टर कुमार गौरव के अंदाज को खूब सराहा गया लेकिन इस फिल्म के बाद कुमार गौरव का करियर भी सिमट गया.
हिन्दी सिनेमा की हिट फिल्म 'आशिकी' ने राहुल रॉय को स्टार बना दिया लेकिन उनका भी यह स्टारडम इस फिल्म तक ही सीमित था.
अमीशा पटेल इन दिनों टीवी एक्टर कुशाल टंडन संग ट्विटर वॉर को लेकर चर्चा में थीं. बॉलीवुड की इस अदाकारा को भी अगर दर्शक याद करते हैं तो
सिर्फ 'गदर' और 'कहो ना प्यार' फिल्मों के लिए. अमीषा को भी शायद अब बॉलीवुड इंडस्ट्री भुला चुकी है.