पुणे में एक शादी समारोह में खाने की लाइन में देश का रक्षा मंत्री लगा हो तो यह दृश्य अचंभे में तो डालता है. खासकर भारत जैसे देश में जहां वीआईपी कल्चर मानों नेताओं के डीएनए में बसता हो. मिलिए नए जमाने के इस नेता से जो अपनी सादगी से लोगों के दिलों को जीतता जा रहा है.
अपनी सादगी के लिए मशहूर मनोहर पर्रिकर को मोदी कितना पसंद करते हैं इसका सबूत इसी बात से मिलता है कि गोवा के इस लोकप्रिय CM को इस्तीफा दिलवाकर देश का रक्षा मंत्री बनाया गया.
देश के सबसे ताकतवर मंत्रियों में से एक मनोहर पर्रिकर अपनी सादगी और बेबाकी के लिए जाने जाते हैं.
पर्रिकर को युवा वर्ग काफी पसंद करता है. इसकी बड़ी वजह उनका जमीन से जुड़ा होना और सादगी है. गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री को आज भी वहां की जनता पलक-पांवड़े बिछाकर स्वागत करती है.
पर्रिकर जब गोवा के मुख्यमंत्री थे तो उन्हें जनता का CM भी कहा जाता था. जनता से मिलने-जुलने का एक भी मौका नहीं छोड़ने वाले पर्रिकर गोवा के सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्रियों में से एक हैं.
मनोहर पर्रिकर IIT के पास आउट हैं. इस प्रतिष्ठित संस्थान से CM बनने वाले वह पहले शख्स हैं.