आफताब शिवदसानी, विवेक ओबराय और रितेश देशमुख एक बार फिर एक साथ आपको हंसाने के लिए बड़े पर्दे पर एक साथ आ रहे हैं. 2004 की कॉमेडी फिल्म 'मस्ती' में ये तिकड़ी साथ नजर आई थी.
तीनों ने मिलकर आने वाली फिल्म 'ग्रैंड मस्ती' का म्यूजिक लॉन्च किया.
'मस्ती' के सीक्वल 'ग्रैंड मस्ती' में भी तीनों साथ नजर आएंगे.
विवेक ओबराय ने कहा कि फिल्म 'ग्रैंड मस्ती' में आफताब का रोल काफी शर्मीले लड़के का है.
विवेक ने कहा कि मैं और रितेश रीयल लाइफ में शादीशुदा हैं लेकिन मैं आफताब को लेकर फिक्रमंद हूं क्योंकि 'ग्रैंड मस्ती' में उनके किरदार को देखकर शायद ही कोई लड़की उनसे शादी के लिए राजी हो.
फिल्म का निर्देशन इंद्र कुमार ने किया है.
तीन शादीशुदा दोस्त अपने कॉलेज रियूनियम में जो धमाल मचाते हैं फिल्म में वहीं मस्ती और धमाल दिखाया गया है.
फिल्म 13 सितंबर को रिलीज होगी.