कार्टून कैरेक्टर सविता भाभी के रचयिता देशमुख अब एक बार फिर नई कॉमिक सीरीज लेकर आ रहे हैं, जिसमें रोजलिन खान मुख्य किरदार निभाएंगी.
इस पॉर्न कॉमिक कैरेक्टर का नाम मॉडल और एक्ट्रेस रोजलिन के नाम पर ही रखा गया है.
रोजलिन पहली मॉडल हैं, जिन्हें पोर्न कॉमिक में स्केच किया गया है.
सविता भाभी की जगह देशमुख ने रोजलिन का कार्टून कैरेक्टर बनाया है.
यह साइट इस रविवार यानी 4 अगस्त 2013 को लॉन्च हो जाएगी.
इस नई पॉर्न कॉमिक सीरीज को लेकर रोजलिन खासी उत्साहित हैं.
रोजलिन के मुताबिक, 'लड़कों से जिस तरह का रिस्पॉन्स मिल रहा है उससे मैं काफी हैरान हूं. इस कॉमिक कैरेक्टर के जरिए लाखों लोग मेरी फैंटसी कर सकते हैं और इसके लिए मुझे अंग प्रदर्शन करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.'
रोजलिन का कहना है, 'यहां पर मुझे निजी तौर पर शामिल होने की जरूरत नहीं है, मेरा कार्टून ही सब कुछ करेगा. इसलिए लड़कों चिंता मर करो सिर्फ मेरी चित्रकला देखो. हा हा हा. ब्वॉय विल बी ब्वॉयज.'
भारत में सविता भाभी के कार्टून पर बैन लगा दिया गया था. अब देखना यह है कि रोजलिन के साथ क्या होता है.
गौरतलब है कि रोजलिन हाल ही में इस बात को लेकर भी चर्चा में आईं थीं कि रामगोपाल वर्मा की अगली फिल्म सविता भाभी के लिए वह वर्मा की पहली पसंद थीं.
वैसे, रोजलिन भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बहुत बड़ी फैन हैं और वे अपनी कई विवादित तस्वीरें उन्हें डेडिकेट कर चुकी हैं.