हार्पर की बाजार मैगजीन के जुलाई संस्करण में इसके कवर पेज पर दिखाई देंगी आलिया भट्ट. 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से अपना करियर शुरू करने वाली आलिया ने बाजार मैगजीन का कवर पेज अनावृत किया.
क्रॉप्ड टॉप में आलिया भट्ट काफी स्टाइलिश लग रही थी. इसके साथ ब्लैक स्कर्ट उनके ऊपर काफी जंच रही थी.
इस इवेंट के दौरान आलिया ने कहा फिल्म 'लुटेरा' का उनके ऊपर गहरा प्रभाव पड़ा है और वो भी इस तरह की फिल्म करना चाहेंगी.
आलिया ने कहा, 'अपने करियर में कम से कम एक बार मैं पीरियड फिल्म करना चाहूंगी. मुझे लगता है पीरियड फिल्में ना केवल बहुत इमोशनल होती हैं बल्कि काफी ड्रमैटिक भी होती हैं.'
आलिया भट्ट ने कवर पेज अनावृत करने के बाद इस पर अपना ऑटोग्राफ भी दिया.
आलिया भट्ट फिल्म 'हाइवे' की शूटिंग पूरी कर चुकी हैं. इस फिल्म में वो रणदीप हूडा के साथ नजर आएंगी.
फिलहाल आलिया भट्ट चेतन भगत के नॉवेल पर आधारित बन रही फिल्म 'टू स्टेट्स' की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में उनके साथ अर्जुन कपूर होंगे.