आज 18 जनवरी को मिनीषा लांबा का जन्मदिन है. जन्मिदन मुबारक हो मिनीषा.
1985 में जन्मी मिनीषा लांबा 29 साल की हो गई हैं.
मैक्सिम पत्रिका के कवर के लिए मिनीषा का यह फोटोशूट देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उन्हें बोल्ड सीन देने से परहेज नहीं होता.
मिनीषा का जन्म नई दिल्ली में हुआ था.
मिनीषा ने 2004 में दिल्ली युनिवर्सिटी के ‘मिरांडा हाउस’ कॉलेज से इंग्लिश में एम.ए. किया है.
मिनीषा पहले पत्रकार बनना चाहती थीं, लेकिन उनकी किस्मत उन्हें बॉलीवुड में ले गई.
2005 में फिल्म ‘यहां’ से उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखा.
‘हनीमून ट्रेवल प्राइवेट लिमिटेड’, ‘बचना ऐ हसीनो’ और ‘भेजा फ्राई-2’ उनकी कुछ चर्चित फिल्में हैं.
फिल्म ‘जिला गाजियाबाद’ में मिनीषा ने फौजी की गर्लफ्रेंड का किरदार निभाया है.
अभिनेत्री मिनीषा लांबा ने उन खबरों को खारिज कर दिया है कि फिल्म 'हम तुम और शाबाना' में उन्होंने बिकनी पहनकर रैम्प पर कैटवॉक किया है.
उन्होंने कहा कि फिल्म की स्क्रिप्ट में ऐसा एक सीन था जिसे करने से उन्होंने इनकार कर दिया.
फिल्म किडनैप में मिनीषा ने बिकनी पहनी थी.
मिनीषा का कहना है कि फिल्म 'हम तुम शबाना' जरा हटकर रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है.
26 वर्षीय अभिनेत्री मिनीषा ने 2005 में फिल्म 'यहां' से अपने फिल्मी कॅरियर की शुरुआत की थी.
फिल्म 'हम तुम शबाना' में काम कर मिनीषा खुद को भाग्यशाली मानती हैं.
मिनीषा का कहना है कि ज्यादातर कॉमेडी फिल्में नायक प्रधान होती हैं और उनमें अभिनेत्रियों के लिए कुछ खास नहीं होता लेकिन फिल्म 'हम तुम शबाना' में मुख्य भूमिका निभाकर मैं खुद को भाग्यशाली समझती हूं.
मिनीषा का कहना है कि फिल्म 'हम तुम शबाना' इमोशन, ड्रामा, ऐक्शन और कॉमेडी से भरपूर फिल्म है.
फिल्म में अपने किरदार के बारे में मिनीषा का कहना है कि फिल्म में एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट की वो प्रतियोगी हैं जो मॉडल बनने के योग्य नहीं है. वह खिताब नहीं जीत पाती हैं और उसके बाद जो होता है वो देखने लायक है.
मिनीषा ने कहा कि श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर ने अपनी आपसी कड़वाहट को फिल्म की शूटिंग में आड़े नहीं आने दिया.
उन्होंने कहा कि श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर के बीच क्या समस्या है इससे वो अंजान हैं.
आनेवाले दिनों में मिनीषा फिल्म 'जोकर' में अक्षय कुमार के साथ और ऐक्शन फिल्म 'जिला गाजियाबाद' में नजर आएंगी.