बॉलीवुड किंग शाहरुख खान और अभिनेता-फिल्मकार फरहान अख्तर को मुंबई में 6वें मिर्ची म्यूजिक अवॉर्ड्स में सम्मानित किया गया. रेडियो मिर्ची द्वारा आयोजित पुरस्कार समारोह गुरुवार को आयोजित किया गया.
‘तुझे देखा तो ये जाना सनम’ (दिलवाले दुल्हिनया ले जाएंगे), ‘हमको हम ही से चुरा लो’ (मोहब्बतें) और ‘अरे रे अरे ये क्या हुआ’ (दिल तो पागल है) सरीखे रोमांटिक गानों में अपनी अदायगी के लिए मशहूर शाहरुख रिलायंस डिजिटल प्रजेंट्स मिर्ची फेस ऑफ रोमांटिक सॉन्ग्स अवॉर्ड से नवाजे गए.
'मैं तेरा हीरो' के स्टार वरुण धवन, इलियाना डीक्रूज और नरगिस फाखरी, तीनों ब्लैक ड्रैस में दिखे.
ढिश्कियाऊं के कोस्टार हरमन बवेजा और आएशा खन्ना.
पुरस्कार समारोह की कुछ प्रस्तुतियों में अरिजीत सिंह, मीका सिंह, विशाल डडलानी और शेखर रावजियानी की प्रस्तुति शामिल रहीं. तस्वीर में विशाल और शेखर.
दिव्या खोसला कुमार और तुलसी कुमार.
म्यूजिकल ब्रदर्स सलीम-सुलेमान भी यहां दिखे.
पिंक ड्रेस पहनकर पहुंची सोफी चौधरी हॉट लग रही थीं.
अपनी पत्नी के साथ अवॉर्ड समारोह में पहुंचे जाने-माने गीतकार प्रसून जोशी.
रेड कारपेट पर नवविवाहित दंपति राघव और अमिता.
कार्यक्रम में कई नवोदित अभिनेत्रियों ने भी हिस्सा लिया.
गायक लेसली लेविस ने भी यहां शिरकत की.
ब्लैक आउटफिट में नजर आई एक्ट्रेस पल्लवी शारदा.
बिग बॉस 7 से मशहूर हुईं तनीषा मुखर्जी भी यहां नजर आईं.
रैपर सिंगर हार्ड कौर हमेशा की तरह अपने बिंदास अंदाज में यहां नजर आईं.
अनुष्का मनचंदा ने यहां कुछ इस अंदाज में जलवे बिखेरे.
गुजरे जमाने की अभिनेत्री मौसमी चटर्जी अपने पति जयंत के साथ यहां पहुंची.
जानी-मानी प्लेबैक सिंगर कविता कृष्णमूर्ति.
बॉलीवुड अभिनेता तुषार कपूर.
हॉट ऐंड ग्लैमरस करिश्मा ने भी यहां जलवाे बिखेरे.
जानी-मानी प्लेबैक सिंगर अलका याज्ञनिक भी यहां नजर आईं.
ब्लू ड्रेस पहनकर आईं अंजना सुखानी रेड कारपेट पर कैमरे को अपनी ओर खींचते हुए.
अवॉर्ड जीतने के बाद शंकर महादेवन अपने परिवार के साथ.
रमेश सिप्पी अपनी पत्नी किरण जुनेजा के साथ यहां पहुंचे.
सुभाष घई ने भी यहां हिस्सा लिया.
अनु मलिक अपनी बेटी और पत्नी के साथ यहां पहुंचे.
सिंगर अभिजीत सावंत रेड कारपेट पर पोज देते हुए.
सिंगर इला अरुण ने भी यहां शिरकत की.
सिंगर और कंपोजर आदेश श्रीवास्तव अपने परिवार के साथ.
जावेद अख्तर भी इस पुरस्कार समारोह में शामिल हुए.
माधुरी दीक्षित नेने अपनी बिंदास मुस्कान के साथ.