बेंगलुरु की नोयोनिता लोध ने देशभर से चुनी गई 14 फाइनलिस्ट को हराकर 'यामाहा फैसिनो मिस डीवा यूनिवर्स 2014' का खिताब जीत लिया है.
इस जीत के साथ ही 21 साल की नोयोनिता अमेरिका के मियामी में होने वाली मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.
नोयोनिता का जन्म बेंगलुरु में हुआ है. उन्हें अपनी शुरुआती पढ़ाई
बेंगलुरु के द फ्रैंक एंथॉनी पब्लिक स्कूल से की है. इसी स्कूल से मिस यूनिवर्स लारा दत्ता ने भी पढ़ाई की थी.
आगे की पढ़ाई के लिए नोयोनिता ने बेंगलुरु के सेंट जोसफ कॉलेज ऑफ कॉमर्स में एडमिशन लिया था.
नोयोनिता 2011 में 'मैक्स मिस बेंगलुरु' में 2nd रनर-अप रही थी. नोयोनिता ने 'मिस कैटवॉक सब-अवॉर्ड' भी जीता है.
नोयोनिता ने दिल्ली की अलंकृता सहाय को पीछे छोड़ा. अलंकृता दूसरे नंबर पर
रहीं. उन्हें 'यामहा फैसिनो मिस डीवा यूनिवर्स 2014' फर्स्ट रनर अप का
खिताब दिया गया.
तीसरे स्थान पर बेंगलुरु की आशा भट्ट रहीं. उन्हें 'यामहा फैसिनो मिस डीवा यूनिवर्स 2014' सेकेंड रनर अप के खिताब से नवाजा गया.
नोयोनिता स्कूल के दिनों से ही मॉडलिंग करना चाहती थी और उनकी इसी चाहत ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचा दिया.
इन दिनों हर युवा की तरह नोयोनिता भी कई मौकों पर सेल्फी लेना नहीं भूलती.
यह तस्वीर भी नोयोनिता के सेल्फी प्रेम को बयां कर रही है.