रूस की सुपरमॉडल किरा दिख्तयार (Kira Dikhtyar) की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वे सागर किनारे स्विमसूट पहनकर मस्ती करती नजर आ रही हैं.
तस्वीरों में किरा कभी पानी के भीतर अठखेलिखां करती, कभी बालू पर दौड़ लगाती, कभी डांस करती, कभी अपनी देह को ढकने की नाकाम कोशिश करती दिख रही हैं.
किरा ने फ्लोरिडा के मियामी बीच पर अपने चाहने वालों को हुस्न का दीदार कराया. 24 साल की इस रशियन मॉडल ने काले रंग की बिकिनी और इसी रंग का चश्मा पहन रखा है.
वैसे किरा प्रोफेशनल जिमनास्ट रह चुकी हैं. हाल ही में एक टीवी शो 'The Face US' के दौरान सुपरमॉडल नाओमी कैंपबेल से उनका तकरार हो गया था. इस टीवी शो के चौथे हफ्ते में किरा बाहर हो गई थीं. उन्होंने 43 साल की नाओमी कैंपबेल पर उनसे झगड़ा करने का आरोप लगाया.
किरा के मुताबिक, नाओमी रशियंस से नफरत करती हैं. उन्होंने कहा, 'नाओमी के साथ काम करना बड़ा मुश्किल है. उसने अपनी सारी भड़ास मुझ पर ही निकाल दी. शो से बाहर होने के बाद उन्होंने मुझे डॉक्टरों से पास भेज दिया गया. मैं अभी भी सदमे से उबरने की कोशिश कर रही हूं.'
हालांकि नाओमी ने किरा के सारे आरोपों को सिरे से खारिज कर चुकी हैं.
गौरतलब है कि टीवी शो के दौरान नाओमी से तकरार के बाद किरा भावनात्मक समस्याओं से उबरने का प्रयास कर रही हैं. मुमकिन है, सागर किनारे अठखेलियां करने के बाद किरा काफी राहत महसूस कर रही हों.