मॉडलिंग की दुनिया की जानी-मानी मॉडल लक्ष्मी मेनन जब रैंप पर चलती हैं तो देखने वाले देखते रह जाते हैं. देखिए लक्ष्मी मेनन की ऐसी तस्वीरें, जो अब से पहले आपने कभी नहीं देखी होंगी.
इस तस्वीर में हाथों की मेहंदी दिखा रही हैं लक्ष्मी.
लक्ष्मी मेनन ने बेंगलुरु यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी. वो मूलत: केरल की रहने वाली हैं.
लक्ष्मी मेनन ने स्कूल के ठीक बाद से ही मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था.
लक्ष्मी मेनन ने सोशियोलॉजी से बैचलर की पढ़ाई की है.
पीले रंग की बिकिनी में लक्ष्मी मेनन काफी बिंदास लग रही हैं.
मॉडलिंग की दुनिया में उनके दीवानों की अच्छी खासी तादाद है.
लक्ष्मी मेनन ने काफी साल भारत में मॉडलिंग की. लेकिन इसके बाद उन्होंने पेरिस में भी मॉडलिंग की.
लक्ष्मी मेनन को 'डेली मेल' ने सबसे हॉट मॉडल की लिस्ट में शामिल किया था.
Pirelli कैलेंडर में शामिल होने वाली लक्ष्मी मेनन पहली भारतीय मॉडल थी. इस कैलेंडर ने 2011 में मेनन को अपने कैलेंडर में जगह दी थी.
लक्ष्मी मेनन फिलहाल गोवा में रहती हैं. हाल ही में उनके पार्टनर प्रबुद्धा दासगुप्ता की मौत हो गई थी. वो पेशे से फोटोग्राफर थे.