गुजरात में इन दिनों नरेंद्र मोदी के टैटू का जलवा है.
नवरात्र शुरू हो गए हैं और लोग देवी पूजा के साथ-साथ नरेंद्र मोदी का गुणगान भी खूब कर रहे हैं.
टैटू का शौक रखने वाले लड़कियों और लड़कों ने अपनी बॉडी पर मोदी टैटू छपवा लिया है.
अपने बाजू पर मोदी का टैटू बनवाती एक लड़की.
ऐसे में टैटू बाजार में भी मोदी के नाम से रौनक है.
मोदी का टैटू अहमदाबाद में महिलाएं और पुरुष, दोनों को पसंद आ रहा है.
महिलाएं पीठ पर बीजेपी का चुनाव चिन्ह 'कमल' और उसके अंदर मोदी की तस्वीर वाला टैटू बनवा रही हैं.
गाल, पीठ, हाथ हर तरफ मोदी के टैटू की धूम है.
नवरात्र के अवसर पर महिलाएं सज-धज तक अपनी बॉडी पर मोदी का टैटू बनवाकर गरबा की मस्ती में डूबी हुई हैं.
वैसे इन दिनों नरेंद्र मोदी के नाम से एक गेम भी मोबाइल पर खूब चर्चा में है. इस गेम का नाम है 'मोदी रन'.
इस नवरात्रि के मौके पर मोदी कुर्ता भी बाजार में उतर चुका है और यह अलग-अलग रंगों में उपलब्ध है.
कुर्ते में आधी बाजू का, गले तक बटन वाला, स्टैंडिंग कोलर और कंधे की सिलाई पर कढ़ाई वाला, कई विकल्प हैं.