भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिनों की बैठक के बाद आयोजित रैली को संबोधित करते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र की संप्रग सरकार पर जमकर निशाना साधा.
मोदी ने कहा कि संप्रग सरकार कृषि से लेकर हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है.
मोदी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद बाबू गेनू कामगार मैदान में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि महाराष्ट्र के किसान सूखे का सामना कर रहे हैं लेकिन देश में यदि राजग की सरकार होती तो किसानों के सामने इस तरह की स्थिति नहीं आती.
मोदी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की नदी जोड़ो परियोजना ने यदि आकार लिया होता तो किसानों को सूखे का सामना नहीं करना पड़ता.
मोदी ने कहा कि वाजपेयी के इस स्वप्न को संप्रग सरकार ने नष्ट कर दिया.
मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'निर्मल बाबा' का उदाहरण देते हुए कहा कि संप्रग सरकार केवल वादे करती है लेकिन उसके वादे झूठे साबित हुए हैं. संप्रग ने वादा किया था कि उसके सत्ता में आने के 100 दिनों के भीतर महंगाई कम हो जाएगी लेकिन इस वादे का क्या हुआ.
मोदी ने कहा कि देश के समक्ष नक्सलवाद एक बड़ी समस्या है लेकिन संप्रग सरकार के दूसरे कार्यकाल के तीसरे वर्ष पूरे होने पर सरकार की ओर से जारी रिपोर्ट कार्ड में इस बारे में कोई जिक्र नहीं हुआ.