राजनाथ सिंह को बीजेपी का दूसरी बार राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने की बधाई देते गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी.
दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में बीजेपी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन स्वीकार करते राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह.
बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद् की बैठक के दौरान मंच पर उपस्थित नरेंद्र मोदी और सुषमा स्वराज प्रसन्न मुद्रा में.
बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद् की बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह.
बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद् की बैठक के दौरान मंच पर बैठे नरेंद्र मोदी और सुषमा स्वराज.
बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद् की बैठक में बातचीत करते पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह और वरिष्ठ नेता अरुण जेटली.
बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद् की बैठक में गंभीर मुद्रा में बैठे नरेंद्र मोदी.
बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद् की बैठक में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी.
बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद् की बैठक के दौरान बातचीत करते वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज, लालकृष्ण आडवाणी, अरुण जेटली और मुरली मनोहर जोशी.
बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद् की बैठक में उपस्थित बीजेपी नेता व कार्यकर्ता.
माला पहनाकर राष्ट्रीय कार्यकारिणी में वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का अभिनंदन करते बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह.
माला पहनाकर अभिनंदन करने के बाद बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने लालकृष्ण आडवाणी के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया.
नरेंद्र मोदी ने फूलमाला पहनाकर राजनाथ सिंह को दूसरी बार बीजेपी अध्यक्ष चुने जाने की बधाई दी.
राजनाथ सिंह ने कहा लालकृष्ण आडवाणी हर तरह से देश का नेतृत्व करने में सक्षम हैं. उन्होंने कहा कि लोकसभा में नेता विपक्ष सुषमा स्वराज और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष अरुण जेटली ने बखूबी यूपीए सरकार की खिचाईं की.
बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद् की तीन दिवसीय बैठक के दूसरे दिन शनिवार को पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि मोदी देश के सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री हैं.
एक-एक करके सभी नेताओं ने राजनाथ सिंह को दोबारा बीजेपी अध्यक्ष चुने जाने की बधाई दी.
बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह भी पार्टी के फायरब्रांड नेता और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के मुरीद हो गए हैं.
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद् की बैठक के दौरान इंडिया टुडे मैगजीन पढ़ते हुए.