साल 2012 में लग्जरी कार सेगमेंट के लिए खास रहा. इस साल कार बाजार में ऐसी लग्जरी कारें शामिल हुईं जिन्होंने सड़कों की शान बढ़ाई.
अल्टो 800: 2.44-3.56 लाख रुपये
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने आम आदमी की कार कही जा रही मारुति ऑल्टो-800 लॉन्च कर दी. पेट्रोल और सीएनजी वैरिएंट में उपलब्ध एंट्री लेवल की इस कार की कीमत 2.44 लाख रुपये से 3.56 लाख रुपये के बीच है.
ऑडी ए8: 1.1 करोड़ रुपये
भारतीय बाजार में ऑडी ने 'ए8' नाम से एक नया मॉडल लॉन्च किया. इस मॉडल के पेट्रोल और डीजल दोनों वर्जन उपलब्ध हैं. ऑडी का पेट्रोल इंजिन 4.2 एल 'एफएसआई वी8' 367 बीएचपी पावर प्रोड्यूस करता है. जबकि डीजल वर्जन 3.0 एल टीडीआई वी6 इंजन 247 बीएचपी की पावर प्रोड्यूस करता है.
ऑडी क्यू3: 26.71-32.10 लाख रुपये
जर्मनी की लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी ऑडी ने अपनी कॉम्पैक्ट लग्जरी एसयूवी-ऑडी क्यू3 भारत में लॉन्च कर दी.
ऑडी एस-4: 45,31,000 रुपये
जर्मन कार कंपनी ऑडी ने भारतीय बाजार में अपनी लग्जरी कार ए-4 के नए स्पोर्टी मॉडल ‘एस-4’ को उतार दिया है. ये स्पोर्टी कार 250 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती है.
बीएमडबल्यू 3 सीरीजः 28.9-37.9 लाख रुपये
बीएमडब्ल्यू ने अपनी 3 सीरिज की सभी लग्जरी कारें भारत में उतार दी हैं. बीएमडब्ल्यू की नई 3 सीरिज की डीजल कार 28.90 लाख रु की है जबकि पेट्रोल कार 37.90 लाख रु की है.
बीएमडबल्यू मिनी: 25-35 लाख रुपये
जर्मन कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ने अपनी 'मिनी' कार भारत में भी उतार दी. भारत में लग्जरी कार बेचने वाली कंपनियों में बिक्री के लिहाज से अव्वल नंबर बीएमडब्ल्यू इंडिया ने सबसे पहले मुंबई में खास शोरूम शुरू किया. मिनी के एक साथ 5 मॉडल कंपनी ने उतार दिए.
महिंद्रा क्वांटो: 5.82-7.36 लाख रुपये
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी कॉम्पेक्ट स्पोर्ट्स यूटिलिटी वीइकल (एसयूवी) 'क्वांटो' लॉन्च कर दी. एंट्री लेवल क्वांटो 4 वैरिएंट्स में पेश की गई. चार मीटर से कम लंबी क्वांटो महिंद्रा के प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो की सबसे छोटी एसयूवी है.
मारुति अर्टिगाः 5.89-8.45 लाख रुपये
मारुति सुजुकी ने अपनी नई कार अर्टिगा की लॉन्च की. अर्टिगा के लॉन्च के साथ मारुति सुजुकी ने मल्टी-पर्पस व्हीकल (एमपीवी) सेगमेंट में भी कदम रख दिया है.
मर्सिडीज एम क्लास (3rd-generation): 56.9 लाख रुपये
जर्मन कार निर्माता मर्सिडीज बेंज ने तीसरी पीढ़ी की स्पोर्ट्स युटिलिटी व्हिकल एम-क्लास लांच की. कार की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 56.9 लाख रुपये रखी गई है.
मर्सिडीज सी-क्लास एएमजीः 35 लाख रुपये
जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने भारत में अपनी नयी कार सी-क्लास एएमजी का ‘परफार्मेंस’ संस्करण पेश किया. इसकी कीमत 34,62,609 रुपए है. कंपनी भारतीय बाजार में कुछ और मॉडल पेश करने की तैयारी में है.
मर्सिडीज टूरर बी क्लास
प्रीमियम कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज ने पहली लग्जरी बी-क्लास कार भारतीय बाजार में पेश की है. कार का माइलेज 14.81 किमी प्रति लीटर है. यह कार अधिकतम 190 किलोमीटर प्रति घंटा के रफ्तार से चल सकती है.
न्यू महिंद्रा वेरिटो : 5.27-7.14 लाख रुपये
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने मारुति के बुरे वक्त का फायदा उठाते हुए अपनी लोकप्रिय सेडान कार ‘वेरिटो’ को एक नए अवतार में भारतीय सड़कों पर उतारा. कंपनी ने इसे ‘डिजायर’ और ‘एसएक्स4’ के मुकाबले बाजार में उतारा है.
निसान इवालिया: 8.5-9.99 लाख रुपये
पूरे परिवार के साथ घूमने के लिए ऑटो कंपनी निसान ने उतारी 7 सीटर मल्टी पर्पस व्हीकल ‘इवालिया’. मल्टी पर्पस व्हीकल के बढ़ते बाजार को देखते हुए निसान इंडिया ने इसे भारत में पेश किया.
रेनो डस्टरः 7.2-11.3 लाख रुपये
2012 में फ्रांस की कार कंपनी रेनो ने अपनी सबसे सस्ती लोकप्रिय एसयूवी ‘डस्टर’ को भारतीय बाजार में उतारा. ‘डस्टर’ रेनों कंपनी की सबसे सस्ती एसयूवी है. मिडिल क्लास के लिए खास बनाई गई यह एसयूवी.
रेनो स्काला
फ्रेंच कार कंपनी रेनो ने सी सेगमेंट में नई सेडान ‘स्काला’ को पेश किया. स्काला को निसान की सेडान कार ‘सनी’ के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. स्काला में 1.5 लीटर के क्षमता वाले डीजल और पेट्रोल इंजन है. डीजल स्काला करीब 22 किलोमीटर प्रति लीटर और पेट्रोल वेरिएंट करीब 17 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी.
डीजल रिट्जः 5.31-6.23 लाख रुपये
मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी पांचवी ग्लोबल कार रिट्ज लॉन्च की. भारत में मौजूद सर्वश्रेष्ठ डीजल कारों की सूची में दूसरा नाम आता है ‘मारुति रिट्ज’ का.
रॉल्स रॉयस फैंटम Series II: 4.5 करोड़ रुपये
रॉयल जिंदगी का एहसास कराती रॉयल कार ‘रॉल्स रॉयस’ ने अपनी सबसे लोकप्रिय कार ‘फैंटम’ का दूसरा मॉडल भारतीय बाजार में उतार दिया. ये फैंटम सीरिज की दूसरी कार है. पहली 2003 में आई थी.
सांगयोंग रेक्सटॉनः 17.67 लाख रुपये
देश की प्रसिद्ध कंपनी महिन्द्रा एंड महिन्द्रा ने सांगयोंग रेक्सटॉन कार को पेश किया. सांगयोंग द्वारा कोरिया में डिजाइन एवं तैयार की गई यह तीसरी पीढ़ी की रेक्सटॉन है जिसे भारतीय ग्राहकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है.
सफारी स्टोर्म: 9.95 लाख रुपये
टाटा मोटर्स ने अपनी आरिया एक्स2 प्लेटफॉर्म पर सफारी स्टोर्म को लॉन्च किया. नई सफारी स्टोर्म में 2.2 लीटर16-वॉल्व कॉमन रेल (डीकॉर) डीजल लगा है जोकि 140 पीएस पावर के साथ है.
टोयोटा कैमरी: 23.8 लाख रुपये
जापान की अग्रणी कार कंपनी टोयोटा ने भारत में अपनी कैमरी कार का नया संस्करण पेश किया. दिल्ली में इसकी कीमत 23.8 लाख रुपये से शुरू होगी.