शुक्रवार 13 फरवरी को राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन को आम लोगों के लिए खोल दिया गया. इस मौके पर खुद राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी मौजूद थे.
प्रणब दा ने पूरे मुगल गार्डन का जायजा लिया और खूबसूरत फूलों के साथ मुस्कुराते नजर आए.
इस बार मुगल गार्डन में गुलाब के फुल की 120 प्रजातियां देखी जा सकती हैं.
इस बार का मुख्य आकर्षण ग्रीन गुलाब है. साथ ही इस बार गुलाब के चौंका देने वाले रूप के भी दर्शन होंगे.
मुगल गार्डन में लगे फूलों में ट्यूलिप की कई प्रजातियां पाई जाती हैं.
इस बार मुगल गार्डन में ट्यूलिप के करीब 10 हजार वेरायटीज देखे जा सकते हैं.
मुगल गार्डन में इस बार लाल, गुलाबी और पीले रंग के ट्यूलिप की खास वेरायटी भी देखी जा सकती है.
मुगल गार्डन घूमने के दौरान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी काफी खुश दिखे. उनका चेहरा भी फूलों की तरह ही मुस्कुराता हुआ दिख रहा था.
मुगल गार्डन के सेंट्रल लॉन को भी खूबसूरत तरीके से सजाया गया है.