गंगा दर्शन के लिए निकलने से पहले मुकेश और नीता अंबानी, बैकग्राउंड में उनके बेटे आकाश अंबानी भी.
होटल परिसर में लोगों से मुखातिब नीता अंबानी.
क्रीम कलर की ब्लाउज और गहरे गुलाबी रंग (मैजेंटा) की साड़ी पहने नीता अंबानी, शायद किसी को आवाज दे रही हैं. हालांकि उनकी सुरक्षा में आगे पीछे मंडराते सुरक्षा गॉर्डों को इग्नोर मत करिए.
सोशलाइट का आकर्षणः देश की सबसे बड़ी सोशलाइट और सेलेब्रिटी बिजनेस वुमन के साथ तस्वीर खिंचवाने की कोशिश में लोग.
नीता अंबानी और उनके जाने पहचाने लोग, पीछे सफेद रंग की ड्रेस में मुकेश अंबानी.