scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

वारदात की जगह ले जाए गए मुंबई गैंगरेप के दरिंदे

वारदात की जगह ले जाए गए मुंबई गैंगरेप के दरिंदे
  • 1/11
मुंबई में फोटो पत्रकार के साथ गैंगरेप के संबंध में गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों को अपराध की कड़ियों को जोड़ने के लिए बुधवार को शक्ति मिल परिसर में ले जाया गया.
वारदात की जगह ले जाए गए मुंबई गैंगरेप के दरिंदे
  • 2/11
सभी पांचों आरोपियों को दोपहर बाद करीब एक बजे घटनास्थल पर ले जाया गया और पुलिस ने हादसे के दिन के घटनाक्रम की उनसे जानकारी मांगी.
वारदात की जगह ले जाए गए मुंबई गैंगरेप के दरिंदे
  • 3/11
एक अंग्रेजी पत्रिका के साथ इंटर्नशिप कर रही 23 वर्षीय फोटो पत्रकार से कथित रूप से गैंगरेप किया गया था.
Advertisement
वारदात की जगह ले जाए गए मुंबई गैंगरेप के दरिंदे
  • 4/11
घटना के दिन 22 अगस्त को वह सुनसान पड़ी शक्ति मिल में अपने एक पुरूष सहकर्मी के साथ फोटो खींचने गयी थी. उसका पुरूष सहकर्मी इस मामले में मुख्य गवाह है.
वारदात की जगह ले जाए गए मुंबई गैंगरेप के दरिंदे
  • 5/11
इस मामले की जांच की निगरानी कर रहे संयुक्त पुलिस आयुक्त हिमांशु राय भी आरोपियों को मिल में लाए जाने के समय वहां मौजूद थे.
वारदात की जगह ले जाए गए मुंबई गैंगरेप के दरिंदे
  • 6/11
सभी पांचों आरोपी सलीम अंसारी, विजय जाधव, चंद बाबू सत्तार शेख, मोहम्मद कासिम हाफिज शेख उर्फ कासिम बंगाली तथा सिराज रहमान खान मुंबई पुलिस की अपराध शाखा की हिरासत में हैं.
वारदात की जगह ले जाए गए मुंबई गैंगरेप के दरिंदे
  • 7/11
पुलिस सूत्रों ने बताया कि अपराध की कड़ियों को जोड़ने के लिए घटनाओं का ताना बाना बुने जाने की वीडियो रिकार्डिंग की जा रही है.
वारदात की जगह ले जाए गए मुंबई गैंगरेप के दरिंदे
  • 8/11
पुलिस ने इससे पूर्व कहा था कि जब सलीम ने घटना वाले दिन कासिम बंगाली को फोन कर उसे तत्काल शक्ति मिल पहुंचने के लिए कहा था तो कासिम, चांद, सिराज तथा एक अन्य के साथ कमरे में था. इस एक अन्य व्यक्ति को इस मामले में गवाह बनाया गया है.
वारदात की जगह ले जाए गए मुंबई गैंगरेप के दरिंदे
  • 9/11
मंगलवार को सेंट्रल फोरेंसिक साइंस लेबोरेट्री दिल्ली और गुजरात फोरेंसिक साइंस लैबोरेट्री की दो टीमों ने आधुनिक उपकरणों के साथ करीब तीन घंटे तक घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया था और आरोपियों के खिलाफ कड़ा मामला बनाने के लिए सबूत जुटाए थे.
Advertisement
वारदात की जगह ले जाए गए मुंबई गैंगरेप के दरिंदे
  • 10/11
गुजरात की टीम के साथ दो मनोचिकित्सक भी थे जिन्होंने आरोपियों पर लेयर्ड वायस एनालिसिस (एलवीए) टेस्ट भी किए. एलवीए एक तकनीक है जो सच्‍चाई की पुष्टि तथा झूठ का पता लगाने के लिए बनाई गई है.
वारदात की जगह ले जाए गए मुंबई गैंगरेप के दरिंदे
  • 11/11
इस जघन्य कांड के बाद पीड़िता से अपराध स्थल की सफाई करवाए जाने के सवाल के जवाब में एक पुलिस अधिकारी ने पहले ठोस जवाब दिया था लेकिन साथ ही कहा था कि अभी भी घटनास्थल से काफी सबूत एकत्र किए जा रहे हैं.
Advertisement
Advertisement