मुंबई में कुर्ला रोड पर मारोल के पास मेट्रो के एक निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा ढह जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और 11 लोग घायल हो गए.
सेवन हिल्स अस्पताल में भर्ती कराने के बाद चिकित्सकों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया.
माना जाता है कि वह निर्माण कार्य में लगा मजदूर था, एक अन्य व्यक्ति को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है.
सूत्रों ने कहा कि पांच अन्य को सेवन हिल्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि इतने ही लोगों को कूपर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनकी हालत स्थिर है.
सूत्रों ने कहा कि घटनास्थल के लिए दमकल की दो गाड़ियों और एक एंबुलेंस को रवाना किया गया और मलबा हटाने के लिए अन्य भारी मशीनों को लगाया गया है.
मुंबई और आसपास के इलाकों में दो दिन से भारी बारिश हो रही है.
अंधेरी-कुर्ला मार्ग पर उपरगामी मेट्रो का निर्माण हो रहा है.
यह सड़क हवाई अड्डे की ओर जाती है और जो पुल ढहा है वह मुंबई मेट्रो के 12 किलोमीटर लंबे वर्सोवा-अंधेरी-घाटकोपर कोरीडोर का हिस्सा है.
बहरहाल दुर्घटना पर प्रतिक्रिया जताते हुए मेट्रो निर्माण में लगी कंपनी रिलायंस इन्फ्रा ने बयान जारी कर कहा कि बचाव अभियान के लिए इसकी आपात प्रतिक्रिया टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है.
बयान में कहा गया है, ‘एयरपोर्ट स्टेशन मेट्रो में हुई दुर्घटना पर हम अफसोस जताते हैं जो हमारे कंट्रेक्टर एचसीसी बना रहे हैं.’
कंपनी ने कहा, ‘हमारी आपात प्रतिक्रिया टीम एचसीसी के कर्मचारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंची हुई है और राहत एवं बचाव कार्य हमारी प्राथमिकता है.’
कंपनी ने स्पष्ट किया कि ढहे पुल की लंबाई 15 मीटर है
दिल्ली में भी मेट्रो निर्माण के दौरान इस तरह के हादसे हुए थे.
बचाव एवं राहतकार्य से वहां फंसे लोगों को निकाला गया.
मुंबई और आसपास के इलाकों में दो दिन से भारी बारिश हो रही है.