मुंबई में घमाकों के बाद गश्त लगाती पुलिस.
मुंबई में हुए सिलसिलेवार धमाकों के बाद गश्त लगाता एक पुलिसकर्मी.
मुंबई में हुए सिलसिलेवार धमाकों के बाद विरान हो चुका छत्रपति शिवाजी टर्मिनल रेलवे स्टेशन.
बुधवार, 26 नवम्बर 2008, मुंबई में हुए सिलसिलेवार धमाकों के बाद छत्रपति शिवाजी टर्मिनल रेलवे स्टेशन पर तैनात पुलिस.
धमाकों में घायल हुए एक बुज़ुर्ग को ठेले पर अस्पताल ले जाते लोग.
मुंबई में घमाके में ध्वस्त हुए एक टैक्सी की नज़दीकी तस्वीर.
मुंबई में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे के पास स्थित घरेलु हवाई अड्डे के पास हुए विसेफोट में तबाह हो चुके कार के अवषेश.
धमाकों में विलेपार्ले में ध्वस्त हुई एक कार.
जांच अधिकारी ध्वस्त हो चुकी एक कार के अवषेशों में सुराग तलाशते हुए.
जांच अधिकारी ध्वस्त हो चुकी एक कार की करीब से जांच करते हुए.
मुंबई के विले पार्ले में हुए धमाके के बाद ध्वस्त हुई एक टाटा इंडिका कार के अवशेष.
घटनास्थल से सुराग इकट्ठा करता एक जांच अधिकारी.
मुंबई के विले पार्ले में हुए धमाके के बाद बची एक कार की धज्जियां.