शुक्रवार को फिल्म 'एनिमी' का म्यूजिक लांच हुआ.
फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं मिथुन चक्रवर्ती, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, के के मेनन, महाअक्षय चक्रवर्ती.
म्यूजिक लांच का कार्यक्रम मुंबई के जुहू में स्थित क्लब मिलेनियम में आयोजित हुआ था.
फिल्म के डायरेक्टर आशु त्रिखा हैं.
मुंबई की दादा साहेब फाल्के फिल्मसिटी में फिल्म एनिमी का एक आइटम नंबर फिल्माया गया, जिसे सरोज खान ने कोरियोग्राफ किया है.
ये फिल्म पुलिस अफसरों और उनके मिशन के इर्द गिर्द घूमती है.
एनिमी पहली फिल्म होगी जिसमें मिथुन और उनके बेटे महाअक्षय एक साथ नजर आएंगे.
फिल्म की शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार घायल हो गए थे. उनके पांव में चोट आई थी.
फिल्म 21 जून को रिलीज होगी.
फिल्म में मिथुन सीबीआई अफसर बने हैं.
फिल्म की शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार घायल हो गए थे. उनके पांव में चोट आई थी.
महाअक्षय चक्रवर्ती फिल्म में पुलिस अफसर बने हैं.
फिल्म में आपको जॉनी लीवर भी दिखेंगे.
युविका चौधरी भी इस फिल्म में आपको नजर आएंगी.
फिल्म का म्यूजिप बप्पी लहरी ने दिया है.