आयुष्मान खुराना की आने वाली फिल्म नौटंकी साला के म्यूजिक सक्सेस पार्टी को पूरी टीम ने एक साथ मिलकर मनाया. इस पार्टी में आयुष्मान ने लाइव परफॉर्मेंस भी दिया.
‘नौटंकी साला’ के शानदार संगीत का जश्न मनाने के लिए पिछले दिनों ‘नौटंकी साला’ की पूरी टीम ने मिलकर लाइव बैंड परफॉर्मेंस का आयोजन किया था. इस लाइव बैंड का मुख्य आकर्षण आयुष्मान खुराना और उनका गीत था.
आयुष्मान घंटों इस लाइव बैंड की तैयारी में लगे रहे लेकिन जब परफॉर्मेंस का वक्त आया तो वह नर्वस हो गये.
विशेष रूप से गीत ‘तू ही तू’ के दौरान आयुष्मान की नर्वसनेस उनके चेहरे पर साफ नज़र आ रही थी. फिर भी अपने आत्मविश्वास को बनाये रखते हुए उन्होंने ना सिर्फ परफॉर्म किया बल्कि शानदार परफॉर्मेंस के जरिये उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया.
इससे पहले आयुष्मान का फिल्म 'विकी डोनर' में गाया गीत 'पानी दा रंग देखकर...' भी बहुत चर्चित हुआ था.
इस लाइव परफॉर्मेंस के लिए आयुष्मान ने पूरे बैंड के साथ बहुत प्रैक्टिस किया था.
म्यूजिक सक्सेस पार्टी में 'नौटंकी साला' की पूरी टीम एकसाथ मौजूद थी.
आयुष्मान खुराना कैमरे को पोज देते हुए.
पार्टी में आयुष्मान खुराना और सिद्धार्थ रॉय कपूर एक साथ.
सिद्धार्थ रॉय कपूर की भी फिल्म में अहम भूमिका है.
रेड गाउन में एवलिन शर्मा कैमरे को पोज देते हुए.
इस पार्टी में लाइव म्यूजिक देता बैंड.
लाइव म्यूजिक को सबने बहुत पसंद किया.
लाइव पफॉर्म करने वाले पूरे बैंड के साथ आयुष्मान ने भी खूब प्रैक्टिस की थी.
फिल्म में अभिषेक बच्चन गेस्ट अपीयरेंस देंगे.
फिल्म में संगीत फलक शब्बीर, माइके मैक क्लेरी और राशिद खान ने दिया है.
म्यूजिक सक्सेस पार्टी में पहुंचे मेहमान.
फिल्म की म्यूजिक सक्सेस पार्टी में रोहन सिप्पी.
कैमरे को पोज देते सिद्धार्थ रॉय कपूर.
रोहन सिप्पी के साथ सिद्धार्थ रॉय कपूर.
नौटंकी साला की पूरी टीम के साथ निर्माता रमेश सिप्पी, उनकी पत्नी किरण सिप्पी, निर्माता भूषण कुमार और उनकी पत्नी दिव्या खोसला कुमार, निर्देशक रोहन सिप्पी की पत्नी तथा नौटंकी साला की को प्रोड्यूसर रूपा डे चौधरी तथा गायिका तुलसी कुमार मौजूद थीं.
भूषण कुमार अपनी पत्नी विद्या के साथ.
फिल्म 12 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है.