नरेंद्र मोदी ने सोमवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. वह देश के 15वें प्रधानमंत्री बने. उनके साथ 45 मंत्रियों ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली.
नरेंद्र मोदी को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शपथ दिलवाई.
बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. राजनाथ लखनऊ से सांसद चुने गए हैं.
अरुण जेटली अमृतसर से चुनाव भले ही हार गए, पर मंत्रिमंडल में जगह बनाने में कामयाब रहे.
सुषमा स्वराज ने भी कैबिनेट मंत्री की शपथ ली. वह मध्य प्रदेश के विदिशा से सांसद हैं.
पूर्व बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने भी मंत्री पद की शपथ ली.
बीजेपी महासचिव अनंत कुमार ने भी कैबिनेट मंत्री की शपथ ली.
पूर्व बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी ने भी मंत्री पद की शपथ ली.
शपथ लेते हुए पूर्व बीजेपी अध्यक्ष एम. वेंकैया नायडू.
संजय गांधी की पत्नी और वरुण गांधी की मां मेनका गांधी ने भी मंत्री पद की शपथ ली. वह पीलीभीत से सांसद हैं.
बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद को भी मंत्री बनाया गया है.
स्मृति ईरानी ने भी मंत्री पद की शपथ ली. 38 साल की स्मृति अमेठी से राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव हार गई थीं.
नजमा हेपतुल्ला ने भी मंत्री पद की शपथ ली.
उमा भारती ने भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लीं. शपथ ग्रहण के बाद उनके ट्विटर अकाउंट पर बताया गया कि उन्हें जल संसाधन व गंगा सफाई मंत्रालय मिला है. लेकिन बाद में इस ट्वीट को गलती बताकर वापस ले लिया गया.
बिहार में बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने वाले एलजेपी प्रमुख रामविलास पासवान ने भी मंत्री पद की शपथ ली.
कलराज मिश्र ने भी मंत्री पद की शपथ ली. वह उत्तर प्रदेश के देवरिया से सांसद हैं.
दिल्ली के चांदनी चौक से सांसद डॉ. हर्षवर्धन ने भी मंत्री पद की शपथ ली. पिछले विधानसभा चुनाव में वह पार्टी सीएम कैंडिडेट थे.
शिरोमणि अकाली दल की हरसिमरत कौर बादल ने भी मोदी सरकार में मंत्री पद की शपथ ली.
कर्नाटक बीजेपी के नेता सदानंद गौड़ा ने भी बतौर कैबिनेट मंत्री शपथ ली.
मध्य प्रदेश बीजेपी के नेता थावर चंद गहलोत ने भी मंत्री पद की शपथ ली.
जुएल ओराम ने भी मंत्री पद की शपथ ली. वह ओडिशा के सुंदरगढ़ से सांसद हैं.
कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए राव इंद्रजीत सिंह ने भी मंत्री पद की शपथ ली. वह गुड़गांव से सांसद हैं.
मुजफ्फरनगर के सांसद डॉ. संजीव बालियान ने भी मंत्री पद की शपथ ली.
राधामोहन सिंह ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली. वह बिहार के पूर्वी चंपारण से सांसद हैं.
नरेंद्र तोमर ने भी मंत्री पद की शपथ ली.
कृष्ण पाल गुज्जर ने भी मंत्री पद की शपथ ली.
किरण रिजिजु ने भी मंत्री पद की शपथ ली. वह अरुणाचल वेस्ट सीट से सांसद हैं.
TDP नेता अशोक गजपति राजू ने मंत्री पद की शपथ ली.
शिवसेना के अनंत गीते ने भी ली मंत्री पद की शपथ.
श्रीपद नायक ने भी ली मंत्री पद की शपथ.
सुदर्शन भगत भी बने मंत्री.