आखिरकार बीजेपी ने पीएम पद की दावेदारी पर लंबे अरसे से चला आ रहा सस्पेंस अब खत्म कर दिया है. बीजेपी ने पीएम पद के लिए औपचारिक तौर पर नरेंद्र मोदी के नाम का एलान कर दिया है.
बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में नरेंद्र मोदी के नाम पर मुहर लगा दी गई. पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि बीजेपी की यह परंपरा रही है कि लोकसभा चुनाव से पहले पीएम पद के प्रत्याशी की घोषणा की जाती है. उन्होंने कहा कि 1996 से पार्टी ऐसा करती आ रही है.
इस मौके पर नरेंद्र मोदी ने कहा कि वे पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को विश्वास दिलाते हैं कि 2014 के चुनाव में जीत के लिए परिश्रम करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि वे चुनाव में जीत के लिए जान लड़ा देंगे. उन्होंने कहा कि एनडीए के सहयोगियों ने भी उन्हें आशीवार्द दिया है.
मोदी की ताजपोशी के बाद देश के कई हिस्सों में जश्न का माहौल देखने को मिला.
बैठक में सबकी निगाहें मोदी की ओर ही थीं. अपने नाम का एलान होने के बाद उन्होंने मुरली मनोहर जोशी के पांव छूकर आशीर्वाद लिए. मोदी ने सुषमा स्वराज की भी शुभकामनाएं हासिल कीं. मोदी ने सुषमा के पांव तो नहीं छुए, पर वे नतमस्तक जरूर नजर आए.
मोदी ने अपने संक्षिप्त भाषण में कहा कि अटल जी और आडवाणी जी के अथक परिश्रम से बीजेपी आज इस स्तर पर है. उन्होंने भरोसा जताया कि असंख्य कार्यकर्ताओं की मेहनत और बड़ों के आशीर्वाद से बीजेपी को सफलता मिलेगी.
इस मौके पर राजनाथ सिंह ने साफ किया कि लालकृष्ण आडवाणी का आशीर्वाद लेने के लिए मोदी उनके आवास पर जा रहे हैं. गौरतलब है कि मोदी की दावेदारी को लेकर आडवाणी नाराज बताए जा रहे हैं. उन्हें मनाने की कोशिशें लगातार चल रही हैं.
इससे पहले बीजेपी को सुषमा स्वराज को भी काफी मनाना पड़ा था.
पार्टी अध्यक्ष ने बोर्ड की ओर से मोदी को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी व एनडीए की सरकार बनेगी.
ताजपोशी के बाद पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह और सुषमा स्वराज का हाथ पकड़े विजयी मुद्रा में नरेंद्र मोदी.
पीएम पद के उम्मीदवार के रूप में अपने नाम की घोषणा के बाद नरेंद्र मोदी ने वरिष्ठ बीजेपी नेता मुरली मनोहर जोशी के पांव छू लिए.
नरेन्द्र मोदी को भाजपा के प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाये जाने की घोषणा पर आज गुजरात से दिल्ली समेत पूरे देश के पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने पटाखे जला कर और मिठाइयां बांट कर जश्न मनाया.
गुजरात में पार्टी कार्यकर्ताओं ने पटाखे जलाए और मिठाइयां बांटी. मोदी की मां हिराबा को मुख्यमंत्री के छोटे भाई पंकज मोदी ने मिठाई खिलाई जो अभी उनके साथ गांधीनगर में सेक्टर 22 में रहती हैं.
मोदी की ताजपोशी की कार्यकर्ताओं ने पूरी तैयारी कर रखी थी.
नरेन्द्र मोदी को पार्टी के प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किये जाने का उत्तर प्रदेश में भी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जबर्दस्त खुशी जाहिर की है.