प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे कुश की शादी में शरीक हुए. इस तरह PM मोदी ने हिरोइन सोनाक्षी सिन्हा और उनके परिवार से किया गया वादा निभाया.
कुश, तरुणा अग्रवाल के साथ 18 जनवरी को परिणय सूत्र में बंध गए हैं. शादी मुंबई में हुई.
कुश की बहन सोनाक्षी सिन्हा इस महीने की शुरुआत में अपने माता-पिता के साथ मोदी से मिली थीं.
सोनाक्षी ने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की और उसके कैप्शन में लिखा, 'मुझसे किया वादा निभाने के लिए आपका शुक्रिया नरेंद्र मोदी सर. आपने हमारे खास दिन को सच में खास बना दिया.'
इस समारोह में राजनीति के दिग्गजों से लेकर फिल्मी दुनिया की कई नामचीन हस्तियों ने शिरकत की. हेमा मालिनी और जया बच्चन पूरे विवाह समारोह के दौरान नजर आईं.
मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी भी पत्नी नीता अंबानी के साथ वर-वधू को आशीर्वाद देने पहुंचे.
शादी समारोह के दौरान सुभाष घई, अनिल अंबानी, अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी.
बताया जाता है कि तरुणा अग्रवाल के पिता एक बिजनेसमैन हैं और एनआरआई हैं.