पीएम नरेंद्र मोदी ने संवेदना किताब में लिखकर श्रद्धांजलि दी. मैं भारत की जनता की तरफ से इस प्रतिबद्ध कर्मयोगी, महान शख्सियत को नमन करता हूं. मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.
मोदी के अलावा अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबॉट भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए.
प्रधानमंत्री कनाडा के गवर्नर जनरल डेविड जॉनसन से भी मुलाकात की.
प्रधानमंत्री ने इजराइल के राष्ट्रपति रेउविन रिविलिन से भी मुलाकात कर भारत और इजराइल के बीच सहयोग मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की.
सिंगापुर ने अपने संस्थापक ली कुआन यू को अंतिम विदाई दी. बड़ी तादाद में आम लोगों ने शिरकत की. ली को अंतिम विदाई देने पहुंचे विश्व के नेताओं में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ली कुआन यू के निधन से एक युग का अंत हो गया है. वह हमारे समय के एक महान नेता थे.