भारत और अमेरिका के रिश्तों में जबरदस्त गर्माहट है और उस गर्माहट का अंदाजा इस तस्वीर को देखकर लगाया जा सकता है.
द्विपक्षीय संबंधों में आई गर्माहट चाय के प्याले तक भी पहुंची तो ओबामा और मोदी ने मिलकर खूब ठहाके लगाए.
एक दूसरे की तरफ बढ़ते दोनों देशों के ये हाथ काफी कुछ बयां करते हैं.
दोनों देशों के शीर्ष नेताओं के बीच की कैमिस्ट्री हर जगह देखने को मिली. संयुक्त बयान के दौरान भी ऐसा मौका आया जब सभी लोगों ने ठहाके लगाए.
हैदराबाद हाउस में संयुक्त बयान के बाद पत्रकारों ने तस्वीर लेने की इच्छा जाहिर की तो मोदी, ओबामा का हाथ पकड़कर उन्हें सामने ले आए.
हैदराबाद हाउस में मीडिया को संबोधित करते अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.
हैदराबाद हाउस में पत्रकारों के सवालों के जवाब देते मोदी.
मोदी ने स्वयं चाय बनाई थी तो इसमें दोस्ती भी घुली थी. दोनों नेताओं ने बड़ी ही आत्मियता से चाय की चुस्कियां ली और एक दूसरे की बात को गौर से सुना.
हैदराबाद हाउस के गार्डन में बातचीत पूरी होने के बाद वहां से लौटते ओबामा और मोदी.
चाय की चुस्कियों के साथ दोनों नेताओं के बीच लंबी गुफ्तगू चली.
दोनों नेताओं के बीच घनिष्टता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं चाय बनाई.
अमेरिका ने परमाणु डील से ट्रैकिंग क्लॉज हटाया.
प्रधानमंत्री द्वारा आयोजित लंच में शामिल नेता.
इन्हीं कुर्सियों पर बैठकर दोनों नेताओं ने बड़ी देर तक बातचीत की.
हैदराबाद हाउस के गार्डन में घूमते प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा.
25 जनवरी को तमाम प्रोटोकॉल्स को दरकिनार कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद पालम एयरपोर्ट पहुंचे और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का स्वागत किया. राष्ट्रपति ओबामा ने आगे बढ़कर पीएम मोदी को गले से लगाया.
नरेंद्र मोदी ने बराक ओबामा के साथ हैदराबाद हाउस में मीटिंग के दौरान चाय भी बनाई. चाय की चुस्की के साथ दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई.
नरेंद्र मोदी ने ओबामा को US से भारत को भेजे गया पहला टेलीग्राम भेंट किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति के सम्मान में लंच का आयोजन किया.
दोनों नेताओं ने हैदरबाद हाउस के गार्डन में बैठकर अकेले में बातचीत की.
बराक ओबामा और नरेंद्र मोदी के बीच 2.15 बजे बातचीत शुरू हुई.
द्विपक्षीय वार्ता से पहले दोनों नेताओं ने मीडिया का भी अभिवादन किया.
हैदराबाद हाउस में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओबामा का स्वागत किया.
राजघाट के बाद बराक ओबामा द्विपक्षीय वार्ता के लिए हैदराबाद हाउस पहुंचे.
राजघाट पर विजिटर बुक में बराक ओबामा ने लिखा- गांधी स्मारक पर आना मेरे लिए सम्मान की बात. गांधी जी ने दुनिया को शांति का संदेश दिया.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने राजघाट पर वृक्षारोपण में भी हिस्सा लिया. उन्होंने यहां पीपल का पौधा लगाया.
बराक ओबामा ने महात्मा गांधी की समाधि पर फूल चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए राजघाट भी गए बराक ओबामा.
राष्ट्रपति भवन में बराक ओबामा के सम्मान में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर. ओबामा ने सरकार के मंत्रियों से मुलाकात की.
राष्ट्रपति भवन में बराक ओबामा ने कहा- दोबारा भारत आना सम्मान की बात.
सुषमा स्वराज, राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, वेंकैया नायडू और रक्षा मनोहर पर्रिकर भी राष्ट्रपति भवन परिसर में मौजूद थे.
तीनो नेताओं ने मीडिया को तस्वीरें लेने का भी पूरा मौका दिया.
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन में ओबामा का औपचारिक स्वागत किया.
बराक ओबामा की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.
बराक ओबामा, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.
भारतीय परंपरा के अनुसार नमस्कार करते अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा.
ओबामा के भारत दौरे पर व्हाइट हाउस का ट्वीट- गणतंत्र दिवस पर मेहमान बनना सम्मान की बात. इस ट्वीट के अंत में जय हिंद शब्द का इस्तेमाल किया गया है.
पालम एयरपोर्ट से बराक ओबामा सीधे मौर्या शेरेटन होटल के लिए रवाना हुए.
एयरपोर्ट पर मौजूद लोगों की तरफ हाथ हिलाकर उनका अभिवादन करते ओबामा, मोदी और मिशेल.
पालम एयरपोर्ट पर बराक ओबामा और मिशेल ओबामा के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.
दोनों नेताओं के बीच गर्मजोशी देखने लायक थी.
ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल भी पालम एयरपोर्ट पर बराक ओबामा के स्वागत के लिए पहुंचे थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रोटोकॉल तोड़कर खुद पालम एयरपोर्ट पहुंचे और ओबामा का स्वागत किया.
ओबामा ने मोदी से हाथ मिलाया और फिर गर्मजोशी से गले भी मिले.
पीएम मोदी ने ओबामा की अगवानी की.
अपने विमान से उतरते अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा.
पालम एयरपोर्ट पर बिछा रेड कार्पेट.
भारतीय और अमेरिकी अधिकारी राष्ट्रपति बराक ओबामा के पहुंचने से पहले ही उनकी आगवानी के लिए पालम एयरपोर्ट पहुंच गए थे.
राष्ट्रपति बराक ओबामा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पालम एयरपोर्ट पर काफी देर तक गपशप की. मुलाकात के दौरान हंसी-ठहाकों का भी दौर चला.
सुबह करीब 9:50 बजे राष्ट्रपति बराक ओबामा अपनी पत्नी मिशेल के साथ विमान से बाहर निकले.
रविवार सुबह 9.40 बजे अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का विमान एयरफोर्स वन पालम एयरपोर्ट पर उतरा. उस दौरान डेलिगेट्स के अलावा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल वहां मौजूद थे. थोड़ी देर बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी एयरपोर्ट पहुंच गए.
भारतीय समय के अनुसार शाम 5 बजकर 20 मिनट पर बराक ओबामा अपनी पत्नी मिशेल के साथ अमेरिका से रवाना हुए.
बराक ओबामा अपने कार्यकाल में दूसरी बार भारत आने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति हैं.