प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एशिया के सबसे बड़े एयर शो 'एयरो इंडिया-2015' के मौके पर बेंगलुरु के यलहंका पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि रक्षा क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं और हम इसमें 'मेक इन इंडिया' को बढ़ावा देंगे.
पीएम मोदी ने कहा, 'रक्षा क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं, देश में रक्षा उत्पादन को दोगुना करना है. 60 फीसदी रक्षा सामग्री बाहर से आती है, रक्षा क्षेत्र ने 24 फीसदी विदेशी निवेश खोला.'
उन्होंने कहा, 'हमें मेक इन इंडिया को बढ़ावा देना होगा. आयात घटाने से रोजगार बढ़ेगा. हमने टेक्नॉलजी एंड डेवलपमेंट फंड बनाया है. हम निवेश और तकनीक को बढ़ावा देंगे. एक्सपोर्ट तकनीक को हमने सरल बनाया है. आगे के लिए हमें रोडमैप बनाना होगा.'
पांच दिन तक चलने वाले इस एयर शो में दुनियाभर की 600 कंपनियां अपने एयरक्राफ्ट्स और रक्षा उपकरणों के साथ शामिल हो रही हैं.
इनमें 300 कंपनियां भारत की हैं. रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत काम करने वाला डिफेंस एग्जीबिशन ऑर्गेनाइजेशन इसका आयोजन कर रहा है.
इस बार, 'एयरो इंडिया - 2015' की थीम है 'मेक इन इंडिया', जिसमें अमेरिकी स्पेशल फोर्स की एयरोबेटिक टीम के अलावा तीन और एयरोबेटिक टीमें भी शो में हिस्सा लेंगी.