scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

नरेंद्र मोदी की ताजपोशी के बाद रेवाड़ी में पहली रैली

नरेंद्र मोदी की ताजपोशी के बाद रेवाड़ी में पहली रैली
  • 1/10
बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री पद के दावेदार घोषित किए जाने के बाद नरेंद्र मोदी ने 'चुनावी रण' का बिगुल हरियाणा के जिला रेवाड़ी से फूंक दिया. रेवाड़ी में पूर्व सैनिकों के सम्मान में आयोजित रैली में मोदी ने सैनिकों को नमन किया, केंद्र सरकार की इच्छाशक्ति पर सवाल खड़े किए और पाकिस्तान को नसीहत दी.
नरेंद्र मोदी की ताजपोशी के बाद रेवाड़ी में पहली रैली
  • 2/10
रेवाड़ी में नरेंद्र मोदी की रैली में  थल सेना के पूर्व जनरल वीके सिंह भी स्टेज पर मौजूद थे.
नरेंद्र मोदी की ताजपोशी के बाद रेवाड़ी में पहली रैली
  • 3/10
नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत में सैनिकों को प्रणाम किया और कहा, 'यहां सैनिकों के बीच आने का मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ है. यहां आना मेरे लिए बहुमूल्य अवसर है.
Advertisement
नरेंद्र मोदी की ताजपोशी के बाद रेवाड़ी में पहली रैली
  • 4/10
' मोदी ने कहा, 'देश के लिए मर मिटना, हर पल देश के लिए शहीद होने की कामना करना ऋषि और मुनियों के कार्यों से कम नहीं है. इसलिए मैं शहीदों का नमन करता हूं.'
नरेंद्र मोदी की ताजपोशी के बाद रेवाड़ी में पहली रैली
  • 5/10
नरेंद्र मोदी ने कहा, 'नेताओं को सेना से सेक्यूलरिज्म सीखना चाहिए.' मोदी बोले, 'जब देश सेना के साहस की गाथाएं चल रही थी, तभी पाकिस्तान के सैनिक हमारे देश के जवानों को मौत के घाट उतार रहे थे, और दुर्भाग्य यह कि भारत के रक्षामंत्री ने संसद में कहा- पाकिस्तानी सेना के पकड़े पहनकर कुछ कोई आए थे. कितनी पीड़ा हुई होगी देश के लोगों को.'
नरेंद्र मोदी की ताजपोशी के बाद रेवाड़ी में पहली रैली
  • 6/10
मोदी को सुनने के लिए रेवाड़ी में बड़ी संख्‍या में मोदी समर्थक जुटे.
नरेंद्र मोदी की ताजपोशी के बाद रेवाड़ी में पहली रैली
  • 7/10
नरेंद्र मोदी ने लोगों से एक काम के लिए मदद की अपील की. उन्होंने कहा कि देश में लौहपुरुष वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा बनाई जाएगी, जो दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा होगी, अमेरिका के स्टेचु ऑफ लिबट्री से दोगुनी.
नरेंद्र मोदी की ताजपोशी के बाद रेवाड़ी में पहली रैली
  • 8/10
मोदी ने कहा कि 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती के बाद गांव-गांव से लोहा जुटाने का अभियान शुरू होगा. मोदी ने अपील की कि हर गांव से लोहा दें, 200 या 300 ग्राम तक. ताकि इस प्रतिमा में सभी गांव का भी सहयोग हो.
नरेंद्र मोदी की ताजपोशी के बाद रेवाड़ी में पहली रैली
  • 9/10
नरेंद्र मोदी की रैली के एक दिन पहले रेवाड़ी में लगे पोस्‍टर पर अज्ञात लोगों ने कालिख पोती.
Advertisement
नरेंद्र मोदी की ताजपोशी के बाद रेवाड़ी में पहली रैली
  • 10/10
इन अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने शिकायत भी दर्ज की.
Advertisement
Advertisement